भागलपुर ट्रिपल आईटी की दो छात्राओं ने नया कीर्तिमान रचा है। इशिका और संस्कृति को 85 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है। दोनों का फाइनल ईयर भी पूरा नहीं हुआ है। इससे पहले इतना बड़ा सैलरी पैकेज नहीं मिला।
Hindustan Special: भागलपुर IIIT की दो छात्राओं को रिकॉर्ड पैकेज, इशिका-संस्कृति का 89 लाख पर हुआ कैंपस प्लेसमेंट
