Hena Shahab tension to Lalu Tejaswi Yadav in Siwan Awadh Bihari Choudhary RJD ticket on hold

Hena Shahab tension to Lalu Tejaswi Yadav in Siwan Awadh Bihari Choudhary RJD ticket on hold


ऐप पर पढ़ें

लालू एवं तेजस्वी यादव की आरजेडी ने सीवान को छोड़कर बिहार में अपने कोटे की अन्य 22 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। मंगलवार को जारी हुई आधिकारिक कैंडिडेट लिस्ट में सीवान से प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया गया। इस सीट से आरजेडी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है। अवध बिहारी को हरी झंडी भी दे दी गई है, वे क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। मगर अब लालू एवं तेजस्वी ने उनका टिकट होल्ड पर डाल दिया है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हैं। हिना ने निर्दलीय ही सीवान से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में आरजेडी उन्हें मनाने में जुटी हुई है।

हिना शहाब के निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से सीवान का रण दिलचस्प बन गया है। वह क्षेत्र में लंबे समय से जनसंपर्क कर रही हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रही थीं कि पति (शहाबुद्दीन) के जाने के बाद आरजेडी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया। शहाबुद्दीन की 2021 में कोरोना से मौत हो गई थी, उस दौरान वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे। 

हिना के समर्थकों का कहना है कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद आरजेडी ने उनके परिवार को अकेले छोड़ दिया। शहाबुद्दीन सीवान से चार बार सांसद रहे। इसके बाद उनकी पत्नी हिना शहाब आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन जीत नहीं पाईं।

आरजेडी ने इस बार पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सिंबल देकर सीवान से चुनाव लड़ने का आदेश तो दे दिया, लेकिन मंगलवार को जारी हुई आधिकारिक कैंडिडेट लिस्ट में उनका नाम नहीं घोषित किया। सूत्रों की मानें तो आरजेडी के शीर्ष नेता हिना शहाब को मनाने में जुटे हैं। क्योंकि लालू एवं तेजस्वी को सीवान में हिना के निर्दलीय चुनाव लड़ने से महागठबंधन के वोटों में सेंधमारी का डर सता रहा है। 

आरजेडी के 22 कैंडिडेट की लिस्ट में सुधाकर सिंह का नाम, हाजीपुर से चिराग के खिलाफ किसे उतारा?

सीवान में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। यहां पर नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। एनडीए में यह सीट इस बार भी जेडीयू के खाते में गई है। मगर जेडीयू ने यहां से मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह विजयलक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *