Had given trouble from Singapore itself lalu yadav daughter Rohini Acharya attacked BJP

Had given trouble from Singapore itself lalu yadav daughter Rohini Acharya attacked BJP


ऐप पर पढ़ें

चुनाव मैदान में उतरने से पहले सोमवार को लालू प्रसाद का परिवार सोनपुर स्थित हरिहरनाथ दरबार पहुंचा। सारण संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य हैं। हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत की। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बड़ी पुत्री मीसा भारती भी मौजूद थीं। मंदिर में रूद्राभिषेक के बाद रोहिणी ने माता-पिता और बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया। रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वह मंगलवार को  छपरा में रोड शो के माध्यम से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान रोहिणी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सिंगापुर की धरती से अकेले ही उनके नाक में दम किया था और अब तो मैं सारण में हूं और यहां की जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है। रोहिणी आचार्य ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।

उन्होंने कहा कि सोनपुर उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बहुत पहले से ही कर्म भूमि रही है। वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं। उन्होंने सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सेवा करने का अवसर प्रदान करने की लोगों से अपील की। वहीं हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि कोई कार्य करने से पहले भोलेनाथ का दर्शन व पूजा अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि पूजा के बाद से चुनाव अभियान की शुरुआत हो गयी। कार्यकर्ता व मतदाताओं से इस चुनाव में रोहिणी आचार्य को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने की अपील की गयी। 

सारण की बेटी के साथ कब न्याय करेंगे लालू यादव? रोहिणी आचार्या के लड़ने पर विजय सिन्हा का तंज

रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि बाबा हरिहरनाथ और सारण की जनता जनार्दन दोनों का आशीर्वाद प्राप्त किया आज। अभिभूत हूं आप सबों से मिले असीम प्यार एवं  आशीर्वाद से, ह्रदय से आभार। जय बाबा हरिहरनाथ। जय सारण। जय बिहार। जय राजद। जय ‘इंडिया’ गठबंधन । सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी के सारण लोकसभा सीट से और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है। हालांकि राजद ने अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उसके चार उम्मीदवार पहले ही 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान वाली सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

वहीं राजद प्रमुख के परिवार समेत मंदिर जाने पर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि छपरा और बिहार की बेटी जो लालू प्रसाद के परिवार में बहू थी, उस बेटी को लालू और उनके परिवार ने प्रताड़ित किया और उसका अपमान किया। बेटी ऐश्वर्या का अपमान पूरे बिहार की बेटियों का अपमान है। पहले इंसाफ दें, फिर चुनाव लड़ें। नहीं भूलेगा बिहार ऐश्वर्या बेटी का अपमान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *