ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए। बयान पर बवाल बढ़ता देख लालू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद प्रमुख पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे हैं। ये लोग उग्रवादी, आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं। यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा साधे गए निशाने को लेकर भी विजय सिन्हा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं। इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए।
आरक्षण सामाजिक होता है, धर्म के आधार पर नहीं; मुस्लिम रिजर्वेशन पर लालू यादव की सफाई
उन्होंने कहा कि आज लोगों के लिए रोजगार, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर पीएम मोदी ने सभी की जिंदगी को प्रकाशमय बना दिया है। लेकिन लालू यादव और उनके पुत्र अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं। इससे लोगों के बीच क्या संदेश देते हैं? बिहार की क्या गरिमा बढ़ती है?
