First meeting of BJP Core Committee under the chairmanship of Dilip Jaiswal election blue print of 2025 ready

First meeting of BJP Core Committee under the chairmanship of Dilip Jaiswal election blue print of 2025 ready


ऐप पर पढ़ें

पटना में बिहार बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में पहली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई । जिसें राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। पार्टी ने एनडीए के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए मुख्यालय से लेकर निचली इकाईयों तक नियमित रूप से बैठक करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सामाजिक समीकरण को साधने के लिए पार्टी ने हर तबके के बीच प्रभावी अभियान चलाने का फैसला लिया है। जायसवाल ने कहा कि समाज के हर तबके में पार्टी अपनी पैठ बनाएगी।

शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में इस बाबत कई आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में पहली बार हुई इस बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राधामोहन सिंह व डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव, संजय मयूख, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए- चूहेदानी तैयार है, संजीव हंस जैसे सब भ्रष्टाचारी फंसेंगे; करप्शन पर बोले बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा की गई। इससे पहले जायसवाल ने कहा था कि किस पार्टी को कहां से लड़ना है यह करीब तय है। औपचारिक कार्यक्रम तय होते ही दल और उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। वहीं दिलीप जायसवाल ने जिम्मेदारी संभालते ही मिशन 2025 के लिए भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी भी लगा दी है।

जायसवाल ने कहा था कि इगो छोड़कर काम करें। बकायदा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को सहयोग कार्यक्रम का टास्क दिया है। और दिन भी तय कर दिया गया।  जायसवाल ने नए और पुराने कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने को कहा है। सहयोग कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू हो गया है। 

यह भी पढ़िए- दिलीप जायसवाल ने लगाई सम्राट, विजय समेत सारे भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी, कहा- इगो छोड़ें, काम करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *