ऐप पर पढ़ें
बिहार के सीवान में राजा सिंह कॉलेज के एक प्रोफेसर पर शनिवार शाम बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वारदात सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास हुई। बेखौफ दो अपराधियों ने उन्हें रास्ते में घेरकर हमला किया। प्रोफेसर के हाथ पर गोली लगी। घायल प्रोफेसर डॉक्टर रवि प्रकाश बबलू छपरा की जेपी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव भी रह चुके हैं। घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर रवि प्रकाश कॉलेज से शनिवार देर शाम को कार से अपनी ससुराल गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र के बेलसर जा रहे थे। इस दौरान पासवान चौक के समीप अपराधियों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से अनभिज्ञ प्रोफेसर घटना के दौरान मोबाइल फोन पर बात करते रहे। इस दौरान एक गोली उनके हथेली पर आकर लग गई और मोबाइल फोन नीचे गिर गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

पीछे से बाइक पर सवार एक युवक ने गोलीबारी की सूचना प्रोफेसर को दी। सूचना पाकर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घायल प्रोफेसर से घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
कार पर दो गोली लगने के हैं निशान
प्रोफेसर की कार पर दो गोलियों के लगने के निशान हैं। लोगों ने बताया कि देखने में लगता है कि अपराधी पीछे से फायरिंग करते हुए प्रोफेसर के करीब तक पहुंचे और गोली चलाते हुए निकल गए। अपराधियों ने जब घटना को अंजाम दिया, तब प्रोफेसर की गाड़ी पासवान चौक पर घुमने वाली थी और गाड़ियों के लगे जाम के कारण ब्रेकर के पास ड्राइवर विकास साह गाड़ी को धीमी गति से चला रहा था।
सीवान के एसपी अमितेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रोफेसर को गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही कारणों का खलासा कर लिया जाएगा। गोली चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
