Father minister father in law former IPS who is Shambhavi Chaudhary to whom Chirag Paswan gives Lok Sabha ticket

Father minister father in law former IPS who is Shambhavi Chaudhary to whom Chirag Paswan gives Lok Sabha ticket


ऐप पर पढ़ें

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शांभवी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। इसके अलावा वह पूर्व आईपीएस अफसर कुणाल किशोर की बहू हैं। वह पहली बार चुनाव लड़कर राजनीति में डेब्यू करने जा रही हैं। शांभवी के पति का नाम शायन कुणाल हैं। शायन पिछले कई दिनों से चिराग पासवान के संपर्क में थे। 

शांभवी चौधरी के पहले जमुई से लोकसभा का टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। मगर वहां से चिराग ने अपने बहनोई अरुण भारती को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में शांभवी को समस्तीपुर सीट से टिकट दिया है। यह एससी सुरक्षित सीट है। चिराग पासवान ने समस्तीपुर से नया चेहरा उतारने के संकेत पहले ही दे दिए थे। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि इस बार वह पार्टी तोड़ने वाले लोगों को टिकट नहीं देंगे। बल्कि संघर्ष के दौरान उनके साथ रहे नेताओं को मौका देंगे। हालांकि, शांभवी चौधरी हाल ही में लोजपा रामविलास से जुड़ी हैं, फिर भी चिराग ने उनपर भरोसा जताया है।

लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट हैं शांभवी चौधरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 साल की शांभवी चौधरी युवा होने के साथ ही काफी शिक्षित हैं। उन्होंने दिल्ली के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़ाई की है। इसके अलावा सोशियोलॉजी में उन्होंने पीएचडी भी कर रखी है। शांभवी चौधरी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं। पटना के एक स्कूल की वह डायरेक्टर हैं। शांभवी के दादा महावीर चौधरी कांग्रेस के बड़े नेता रहे और बिहार सरकार में मंत्री थे। उनके पिता अशोक चौधरी जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं और अभी नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री हैं। अशोक कांग्रेस में भी रह चुके हैं। अब उनकी बेटी लोजपा से राजनीतिक करियर शुरू कर रही हैं।

 

चिराग की लोजपा रामविलास के कैंडिडेट घोषित, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

शांभवी चौधरी के पति का नाम शायन कुणाल है। शायन चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे कुणाल किशोर की बेटी हैं। शायन और शांभवी की 2022 में शादी हुई थी। उनकी शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। शांभवी के पिता अशोक चौधरी, सीएम नीतीश के बेहद करीबी नेता हैं। अभी वह नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री हैं। जेडीयू नेता की बेटी के लोजपा रामविलास के टिकट पर चुनाव लड़ने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *