Drunken BDO press accelerator instead of brake hit lady ASI and constable from car in Liquor ban state Bihar

Drunken BDO press accelerator instead of brake hit lady ASI and constable from car in Liquor ban state Bihar


ऐप पर पढ़ें

शराबबंदी वाले बिहार में एक सरकारी अफसर ने नशे में अपनी गाड़ी से चेकपोस्ट पर तैनात महिला एएसआई और सिपाही को टक्कर मार दी। मामला कैमूर जिले के चैनपुर का है। उत्पाद पुलिस ने चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चंद्रभूषण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बीडीओ साहब शराब के नशे में थे। चेकपोस्ट पर गाड़ी रोकने के लिए उत्पाद पुलिस द्वारा इशारा किया गया। लेकिन, नशे में बीडीओ ने गाड़ी के ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया। इसके बाद बीडीओ की कार बेकाबू हो गई और चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई लवली कुमारी और सिपाही आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर कैमूर जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर हुई। मौके चैनपुर बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया गया। वह गया जिले के खिज्जरसराय थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता को भभुआ नगर थाना पहुंचाया, जबकि घायल महिला पुलिस अफसर एवं सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया गया है।

बिहार में स्कूल जा रहे टीचर की गोली मारकर हत्या, छोटे भाई के सनसनीखेज आरोप

बताया गया है कि बीडीओ चंद्रभूषण अपनी निजी कार से केवा चेकपोस्ट के रास्ते निकलना चाह रहे थे। उत्पाद पुलिस वहां निगरानी के साथ जांच कर रही थी। लाइट जलाकर पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। लेकिन, बीडीओ ने गाड़ी में ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी आगे बढ़ गई और सहायक अवर निरीक्षक लवली के पैर की तीन जगह हड्डी टूट गई, जबकि सिपाही आरती का सिर फट गया। आरती के सिर में 18 टांके लगाए गए हैं। 

पुलिस गिरफ्तार बीडीओ को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां के चिकित्सक ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस द्वारा उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया। डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *