Dilip Jaiswal reached Delhi after becoming Bihar BJP president with Samrat Choudhary Vijay Sinha

Dilip Jaiswal reached Delhi after becoming Bihar BJP president with Samrat Choudhary Vijay Sinha


ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शुक्रवार देर शाम पटना से दिल्ली पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। बिहार बीजेपी में फेरबलदल होने के बाद प्रदेश पार्टी के बड़े नेताओं के दिल्ली पहुंचने पर सियासी पारा गर्मा गया। हालांकि, तीनों नेता अगले दो दिनों तक होने वाली बीजेपी आलाकमान की बैठक में शामिल होने गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बिहार में अगले साल ही विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले बीजेपी ने राज्य में पार्टी नेतृत्व बदल दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में शनिवार और रविवार को उच्च स्तरीय बैठक होगी। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होकर पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे। दरअसल, इस साल देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार में भी अगले साल विधानसभा चुनाव है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने बिहार समेत कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव भी किए हैं। इस लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है।

नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी बीजेपी, नए अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कर दिया साफ

इससे पहले गुरुवार देर रात बीजेपी ने दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष समेत 6 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए। बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को कमान सौंप दी गई। जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी नेता माने जाते हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं। सीमांचल क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी उनकी अध्यक्षता में ही लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *