Deputy CM Vijay Kumar Sinha has faith in the exit polls said Modi government once again – डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को एग्जिट पोल पर भरोसा, बोले

Deputy CM Vijay Kumar Sinha has faith in the exit polls said Modi government once again – डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को एग्जिट पोल पर भरोसा, बोले


ऐप पर पढ़ें

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आम चुनाव से जुड़े तमाम पूर्वानुमानों ने जनादेश की दिशा स्पष्ट कर दी है। यह साफ हो चुका है कि मोदी जी के नेतृत्व को एक बार फिर जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिलने जा रहा है। देश को बांटकर सत्ता की रोटी सेंकने वालों की हार तय है। उन्होंने नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए बिना नाम लिए लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमला किया।  

रविवार को जारी बयान में नीती सरकार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन अनुमानों ने यह भी बता दिया है कि ‘अबकी बार 400 पार’ महज नारा भर नहीं था बल्कि जमीन से उठी जनभावनाओं की आवाज थी। मोदी सरकार के 10 वर्षों के काम ने देश के हर नागरिक को छूने का प्रयास किया। इस क्रम में सरकार की नीतियों के प्रभाव और प्रसार पर सहमति या असहमति हो सकती है, लेकिन उन नीतियों के पीछे किए जा रहे ईमानदार प्रयास पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। ईमानदार प्रयास करने की मोदी जी के नेतृत्व यही खूबी आज जनता के दिलों पर राज कर रही है।

 नालंदा, काराकाट, आरा में चुनाव में हुई यह गड़बड़ी, भाकपा माले का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी गिरेबान में झांकने के बजाय मोदी जी पर व्यक्तिगत आक्षेप करने में जुटे रहे। वे न तो कोई वैकल्पिक नेतृत्व सामने रख पाए और न ही देश चलाने की कोई नीतिगत एजेंडा लेकर आ सके। उनका सारा प्रयास इसी दिशा में लगा था कि भ्रम, भय और भेद का माहौल बनाकर मोदी सरकार की लोकप्रियता को किस प्रकार कुंद किया जाए। आरोप लगाया कि उनके अहंकारी नेता अपने-अपने दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं तक को तो हाशिये पर रखकर चल रहे थे तो गठबंधन और देश का भविष्य कहां से तय कर पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *