Cyber fraud with judge Cyber criminals duped ACJM of Navagachiya and took Rs 8 lakh

Cyber fraud with judge Cyber criminals duped ACJM of Navagachiya and took Rs 8 lakh


ऐप पर पढ़ें

बिहार में साइबर अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। साइबर फ्रॉड आम आदमी से लेकर  वीआईपी को निशाना बनाने से भी नहीं चूकते।  भागलपुर के नवगछिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।  साइबर अपराधियों ने नवगछिया के एसीजेएम 2 क ठगी का शिकार बना लिया। बदमाशों ने उनके खाते से 8 लाख 49000 रुपए उड़ा दिए।  नवगछिया साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।  पुलिस कार्रवाई कर रही है।  घटना की जानकारी मिलने पर लोग सन्न हैं। 

मामला नवगछिया के एसीजेएम 2 महेश्वर नाथ प्रसाद से जुड़ा हुआ है। जज साहब ने मामले की शिकायत नवगछिया साइबर थाने से की।  इसके बाद कांड संख्या 8/2024 दिनांक 12. 6.2024 दर्ज किया गया है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के योनो एप डाउनलोड करने के नाम पर यह फर्जीवाड़ा किया गया। पुलिस को दिए आवेदन में जुडिशल मजिस्ट्रेट महेंद्र नाथ पांडे ने बताया है कि उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सासाराम आदमपुर शाखा में है जहां से उन्होंने कर लोन लिया था।  11 जून को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें ब्रांच मैनेजर से संपर्क करने को कहा गया था जब उन्होंने उसे नंबर पर कॉल बैक किया तो दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड थे लेकिन उन्होंने बैंक मैनेजर के नाम पर जज साहब को झांसे में ले लिया।

नवादा में गरजी बंदूक, महादलित मुखिया की गोली मार हत्या, शर्मनाक! कुत्ता चाट रहा था लाश

फ्रॉड ने उन्हें स्टेट बैंक का योनो लाइट एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा।   इसी क्रम में साइबर फ्रॉड ने उनसे आवश्यक जानकारी ले ली और जज साहब के खाते से 8 लाख 49000 उड़ा दिए। इस घटना की खबर सामने आने के बाद आम आदमी हैरान हैं तो पुलिस विभाग परेशान कि जज साहब को साइब फ्रॉड ने कैसे ठग लिया। 

एसीजेएम 11 महेश्वर नाथ पांडे ने घटना को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराया है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। नवगछिया पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कांड का उद्बभेदन करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *