Chirag Paswan reached Ayodhya after election campaign ends visited Ram Mandir with family

Chirag Paswan reached Ayodhya after election campaign ends visited Ram Mandir with family


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। चिराग ने अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन किए। उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। चिराग ने कहा कि भारत माता की जय अब सिर्फ नारा ही बनकर नहीं रह गया है, पीएम मोदी ने दुनिया भर में भारत माता का मान बढ़ाया है।

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को सोना का शेर बनाया है, जिसकी दहाड़ दुनिया भर में गूंज रही है। उन्होंने पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरे का समर्थन किया और कहा कि प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने से किसी भी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

चिराग ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने कभी सनातन धर्म का सम्मान नहीं किया, जिनकी कभी इसमें आस्था नहीं रही, वे ये चीजें नहीं समझ पाएंगे। ये चीजें उनके लिए मायने नहीं रखती हैं। बता दें कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी पीएम मोदी लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ध्यान लगाने कन्याकुमारी पहुंचे हैं।

तय करेंगे किस-किस के यहां मटन पार्टी होगी, इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर चिराग पासवान का तंज

चिराग पासवान ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वह अयोध्या आए थे। तभी से उनकी अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने की इच्छा थी। बीते दो-तीन महीने से हम सब चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। जैसे ही चुनाव प्रचार खत्म हुआ, वे अपने परिवार के साथ भगवान श्रीराम का दर्शन करने आ गए। हनुमानगढ़ी में उन्होंने बजरंग बली का आशीर्वाद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *