ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के अररिया और मुंगेर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। मुंगेर की चुनावी सभा को लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी संबोधित किया। इस दौरान चिराग पासवान ने जनता से वादा करते हुए पीएम मोदी के सामने कसम भी खाई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के इस मंच से, प्रधानमंत्री जी के सामने, प्रधानमंत्री जी के ही शब्दों को दोहराते हुए आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं तब तक ना देश को संविधान से कोई खतरा है और ना आरक्षण को कोई खतरा है।
उन्होंने आगे कहा कि आज इस मंच से मैं मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खा कर आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक चिराग पासवान जीवित है तब तक ना आरक्षण पर ना संविधान पर कभी कोई खतरा था ना भविष्य में कोई खतरा आएगा। ये वादा करके जाता हूं।
कांग्रेस के शहजादे बड़ी मुसीबत लाने वाले हैं, पीएम मोदी ने राहुल गांधी के साथ लालू यादव को भी घेरा
इससे पहले अररिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग को सु्प्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह कांग्रेस नीत गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को न देश के संविधान और न ही लोकतंत्र की परवाह है। ये वे लोग हैं जिन्होंने 10 साल तक मतपत्रों के बहाने गरीबों का अधिकार छीना। बिहार के लोग साक्षी हैं कैसे राजद-कांग्रेस के शासन में चुनाव में बूथ और मतपत्र लूट लिए जाते थे। इतना ही नहीं गरीबों को वोट डालने के लिए घर से बाहर भी निकलने नहीं दिया जाता था।
