Chirag Paswan met JP Nadda in Delhi submitted claim on 6 lok sabha seats including Hajipur What will BJP do

Chirag Paswan met JP Nadda in Delhi submitted claim on 6 lok sabha seats including Hajipur What will BJP do


ऐप पर पढ़ें

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। चिराग पासवान ने हाजीपुर समेत लोकसभा की छह सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। चिराग ने बीजेपी अध्यक्ष को बीते लोकसभा चुनाव का हवाला दिया, जिसमें लोजपा ने छह सीटें जीती थी। हालांकि उनके पांच सांसद बाद में उनका साथ छोड़ गए। उन्होंने उन सभी सीटों पर अपनी स्वाभाविक दावेदारी जतायी। जेपी नड्डा ने चिराग पासवान की बातें ध्यान से सुनीं और सम्मानजनक सीट मिलने का भरोसा दिया।

सभी 40 लोकसभा सीटों पर लोजपा (रामविलास) की तैयारी

इस बीच लोजपा (रामविलास) ने सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी। गुरुवार को इसको लेकर पार्टी ने सभी लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सह प्रभारियों की राजधानी पटना में बैठक हुई। इसमें सभी लोकसभा सीटों को लेकर भविष्य की रणनीति पर मंथन किया गया। 

चाचा पर भारी भतीजा, पारस को चिराग के लिए हाजीपुर छोड़ना पड़ेगा? समस्तीपुर पर भी संशय

लोजपा (रामविलास) बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने में भी जुट गयी है। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी ने एक बूथ 25 यूथ का लक्ष्य भी तय किया और आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इसे हर हाल में प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। यही नहीं सभी 40 लोकसभा प्रभारियों को इसके लिए विशेष रूप से निर्देश भी दिया गया। पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव की तर्ज पर छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसमें हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर वह काफी मुखर भी है। इस सीट पर वह हर हाल में अपना उम्मीदवार उतारेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *