Chirag paswan increase BJP tension LJPR made plan for all 40 lok sabha seats of Bihar Cards opened regarding Hajipur seat

Chirag paswan increase BJP tension LJPR made plan for all 40 lok sabha seats of Bihar Cards opened regarding Hajipur seat


ऐप पर पढ़ें

लोजपा (रामविलास) ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी। गुरुवार को इसको लेकर पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सह प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें सभी लोकसभा सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। हाजीपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि वहां से दावेदारी घोषित नहीं की गयी है। ऐसे चिराग पासवान वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।  अटकलों की मानें तो चिराग को इंडिया अलायंस की ओर से बिहार में दो और यूपी में 2 लोकसभा सीटों का ऑफर मिला है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने एक बूथ 25 यूथ का लक्ष्य भी तय किया और आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इसे हर हाल में प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अध्यक्षों ने सभी 40 लोकसभा सीटों को लेकर बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं की सूची भी सौंपी गयी। 

चाचा पर भारी भतीजा, पारस को चिराग के लिए हाजीपुर छोड़ना पड़ेगा? समस्तीपुर पर भी संशय

वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो बिहार में एक-दो सीटों को छोड़ दें तो भाजपा सभी सीटिंग सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू है। बिहार भाजपा की ओर से हरेक लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन नाम आलाकमान को भेजे जाएंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार एनडीए के घटक दलों के बीच दो-चार सीटों की अदला-बदली हो सकती है। जदयू की कुछ सीटिंग सीटें भाजपा के खाते में तो भाजपा की कुछ सीटिंग सीटें जदयू के कोटे में जा सकती है।

चर्चाओं की मानें तो भाजपा की सीटिंग सीटों में शिवहर, औरंगाबाद जैसे सीट सहयोगी दलों के खाते में जा सकती है। जबकि, सीवान जैसी सीट पार्टी के कोटे में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन यह भी तय है कि पार्टी 12-14 मौजूदा सीटिंग सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसलिए इन सीटों पर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले चुनाव में भाजपा 17 सीटों पर लड़ी थी और सभी पर उसे जीत मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *