Cab driver murdered in Patna Ganja dealer associates lynched him to death in Patna Bihar

Cab driver murdered in Patna Ganja dealer associates lynched him to death in Patna Bihar


ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना में भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर एक कैब ड्राइवर की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके साथी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।  घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के सावरचक गांव की है।  मृतक की पहचान नौबतपुर निवासी 27 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है।  उसका दूसरा साथी 26 वर्षीय सचिन यादव जिंदगी मौत से जूझ रहा है। इलाके में तनाव फैल गया जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ के शिकार सुधीर और सचिन दोनों नौबतपुर इलाके के रहने वाले है।   पुलिस पहुंची तो दोनों जिंदा थे।  तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से सुधीर को डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।  रास्ते में वह जिंदगी की जंग हार गया।  सचिन का इलाज कराया जा रहा है।  घटना के बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया उसके बाद स्थानीय थाना के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी तरीके की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। 

मदरसा में महापाप, प्रेग्नेंट हुई नाबालिग छात्रा तो हुआ खुलासा, हेड मौलवी पर 1 साल से रेप का आरोप

स्थानीय लोगों से यह भी जानकारी मिली है कि दोनों युवक लालजी पंडित नामक एक व्यक्ति के पास गए थे जो स्मगलिंग का सामान विशेष रूप से गंजा बेचता है।  सुधीर और लालजी के बीच रेट को लेकर कहा सुनी हो गई और दोनों के बीच मारपीट हो गई। अचानक गांव वाले लालजी पंडित के पक्ष में खड़े हो गए और सबने मिलकर कैब ड्राइवर और उसके दोस्त सचिन की बेरहमी से पिटाई करने लगे।  जब दोनों अधमरा हो गए उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई कि दो चोर पकड़े गए हैं। भीड़ उनकी पिटाई कर रही है।

 3 लाख का इनामी ओंकार गिरफ्तार, आशुतोष शाही और 3 बॉडीगार्ड  की हत्या में तलाश रही थी पुलिस

मृतक के चाचा अशोक राम ने बताया कि उनका भतीजा और उसका एक दोस्त पटना से लौट रहा था।  दोनों घर जा रहे थे। रास्ते में फुलवारी शरीफ के सावरचक के पास उन्हें घेर लिया गया और चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सिटी एसपी पटना वेस्ट अभिनव धीमान बताया है कि नौबतपुर पुलिस को सूचना मिली कि सावरचक पंचायत भवन के पास दो संदिग्ध चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बुरी तरीके से पीटा है। पुलिस ने तुरंत उन्हें मुक्त कराया और  रेफरल अस्पताल भेजा।  इनमें से एक को नहीं बचाया जा सका।  इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।  अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *