BJP lodged FIR against Mukesh Sahni Accused of spreading fake news know the whole matter

BJP lodged FIR against Mukesh Sahni Accused of spreading fake news know the whole matter


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में मुकेश सहनी की वीआईपी और बीजेपी के बीच मुकदमेबाजी शुरू हो गई है। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ बीजेपी ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तो वहीं दूसरी तरफ वीआईपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी तहरीर दे दी।  बीजेपी का आरोप है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के गलत फोटो का इस्तेमाल किया गया है। वीआईपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ये फोटो लगाई गई है। जिसमें सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी एक साथ खड़े हुए हैं। फोटो एडिट करके बनाई गई है। और लगत संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

वीआईपी के इस फोटो को बिहार बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। और लिखा है कि इंडी गठबंधन का एक ही काम है। सुबह-शाम झूठ बोलना! देखिए, झूठ फैक्ट्री का एक और नमूना।

यह भी पढ़िए- गरीबों के हक की बात नहीं करने वाली सरकार को बदलने का है ये चुनाव, मोदी सरकार पर बरसे मुकेश सहनी

दरअसल जो फेक फोटो वायरल हो रहा है। उसमें मुकेश सहनी और सम्राट चौधरी बुके लिए हुए खड़े हैं। और फोटो के कैप्शन में लिखा है कि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

दरअसल इससे पहले बीजेपी ने किसी अशोक चौहान को वीआईपी का प्रदेश अध्यक्ष बता पार्टी में शामिल कराने का दावा किया था। इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के फेसबुक से यह दावा कर दिया गया कि सम्राट चौधरी मुकेश सहनी में आस्था व्यक्त करते हुए वीआईपी में शामिल हो गए हैं

इसी मामले में बीजेपी ने पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। और कानूनी कार्रवाई की बात कही है। तो वहीं वीआईपी ने भी बीजेपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी मिल रही है कि दोनों शिकायतों को साइबर क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित किया जा सकता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *