bjp leader ajay alok on mukesh sahani father jeetan sahani murder

bjp leader ajay alok on mukesh sahani father jeetan sahani murder


ऐप पर पढ़ें

बिहार के दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गई है। उनके पिता जीतन सहनी का शव गांव के घर में ही क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। शव की हालत देखकर ऐसा लगता है कि उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। मुकेश सहनी मुंबई से लौट रहे हैं और गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है और एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जो जांच कर रही है। इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाया है। वहीं पप्पू यादव ने भी कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। 

इस बीच भाजपा नेता अजय आलोक ने अजीब बयान दिया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने इस हत्याकांड पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभ्य समाज में घटनाओं को नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप तक पर हमला हो गया। अमेरिका से बड़ा सुपरपावर तो इस दुनिया में कोई नहीं है, फिर भी ट्रंप पर हमला हो गया। हां, उन्होंने ऐक्शन लिया और हमलावर को तुरंत मार गिराया। यहां भी तत्काल ऐक्शन लिया जाएगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके अलावा जेडीयू नेता और केंद्रीय रामनाथ ठाकुर ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं। लेकिन उस पर कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा। नीतीश कुमार की सरकार में कोई अपराधी नहीं बचेगा।

मुकेश सहनी के पिता को किसने और क्यों मारा, बिहार पुलिस तलाश रही 2 जवाब

इस हत्याकांड के चलते नीतीश कुमार सरकार पर आरोपों का दौर भी तेज हो गया है।आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हर कोई चिंतित है कि बिहार में आखिर क्या हो रहा है। शासन पूरी तरह से पंगु हो चुका है। शासक अचेत अवस्था में है। उन्हें पता तक नहीं होगा कि क्या हुआ है। जेडीयू और भाजपा के नेता भी हर दिन मारे जा रहे हैं। यह जंगलराज के हालात हैं। मुकेश सहनी के पिता की हत्या होना कोई साधारण घटना नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे इतनी बड़ी वारदात हो गई। बिहार के हालात ऐसे हैं कि कोई सुनने वाला नहीं है और शासक तो अचेत ही है। इसीलिए हम कहते हैं कि बिहार में माइंडलेस सरकार है और जंगलराज के हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *