ऐप पर पढ़ें
मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद का भाजपा ने टिकट काट दिया है। उनकी जगह डॉ राजभूषण चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद ने डॉ राजभूषण चौधरी को 409988 वोट से हराया था। पिछले चुनाव में अजय निषाद भाजपा और डॉ राजभूषण चौधरी वीआईपी प्रत्याशी थे। चुनाव में अजय निषाद को 666878 वोट मिले थे। जबकि राजभूषण को 256890 वोट मिले थे। रविवार को टिकट की घोषणा होते ही राजभूषण चौधरी के समर्थकों में खुशी और अजय निषाद के समर्थकों में मायूसी छा गई। अजय निषाद 2014 के चुनाव में भी विजयी हुए थे। उस चुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को हराया था। इससे पूर्व अजय निषाद 2005 में साहेबगंज विधानसभा से भाजपा के टिकट पर हार गए थे। इसी साल हुए चुनाव में अजय निषाद राजद में शामिल हो गए थे। कुढ़नी विधान सभा सीट पर उन्हें जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने हरा दिया था।
अजय निषाद की पहल पर भाजपा में शामिल हुए थे राजभूषण
बोचहां से वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद 2022 में चुनाव हुए थे। जिसमें अजय निषाद ने पार्टी पर दवाब बनाकर इस सीट को भाजपा के पाले में करवाया था। चुनाव में दिवंगत विधायक के पुत्र अमर पासवान राजद में शामिल हो गए। उन्हें राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया। वीआईपी ने इस सीट पर पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी को प्रत्याशी बनाया। अजय निषाद ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को झटका देने के लिए डॉ राजभूषण चौधरी को पहल करा कर भाजपा में शामिल करवाया था। हालांकि बोचहां उपचुनाव में राजद के अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को बड़े अंतर से चुनाव हराया था।
कौन हैं मिथिलेश तिवारी, जिन्हें बीजपी ने बक्सर से बनाया उम्मीदवार? अश्विनी चौबे का टिकट काटा
वोटरों में नाराजगी बनी टिकट कटने का कारण
भाजपा को सांसद अजय निषाद के बारे में खराब फीडबैक मिल रहा था। क्षेत्र के वोटरों में अजय निषाद के खिलाफ बड़ी नाराजगी देखी जा रही थी। इसके बाद पार्टी ने उनका टिकट काटना ही बेहतर समझा। सूत्र बताते है कि अजय निषाद टिकट कटने के बाद महागठबंधन के संपर्क में है। उनकी बातचीत शीर्ष नेताओं के साथ चल रही है।
बिहार बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट: भाजपा ने 58% उम्मीदवार सवर्ण समुदाय से उतारे, राजपूत सबसे अधिक
पार्टी और जनता की उम्मीद पर खड़ा उतरूंगा- राजभूषण
भाजपा प्रत्याशी डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। लोकसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास करेंगे। वे शौकिया राजनीति करते है। उनका मकसद अच्छा काम करना है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। सांसद और डॉक्टर होने के तौर पर उनका पूरा कार्यकाल जनता को समर्पित होगा।
