Bihar Weather Update Mausam changed in many districts including Patna IMD Rain alert relief amid scorching heat

Bihar Weather Update Mausam changed in many districts including Patna IMD Rain alert relief amid scorching heat


Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव के हालात के बीच राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग ने तात्कालिक अलर्ट जारी कर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में गुरुवार रात को आंधी और बारिश के आसार जताए हैं। रात भर इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होगी, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। गुरुवार को दिन में कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, बक्सर 47 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। भीषण गर्मी की वजह से अलग-अलग जिलों में गुरुवार को 40 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई।

पटना मौसम केंद्र ने गुरुवार देर शाम अलग-अलग तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किए। इनके मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले में भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। राज्यभर में देर रात 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

बिहार में गर्मी का भयंकर तांडव, एक दिन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत

चार जिलों को छोड़ पूरे बिहार में दिन का पारा गिरा, बक्सर सबसे गर्म

बिहार में भीषण गर्मी का सितम गुरुवार को भी जारी रहा। बक्सर में सर्वाधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और कैमूर जिले में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। हालांकि, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, छपरा और बक्सर को छोड़कर सभी जिलों में दिन के पारे में बुधवार के मुकाबले हल्की गिरावट देखने को मिली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *