Bihar Weather Monsoon Update there will be heavy rain from this date

Bihar Weather Monsoon Update there will be heavy rain from this date


ऐप पर पढ़ें

Bihar Weather Monsoon Update: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मॉनसून और बारिश पर बड़ा अपडेट आया है। बिहार में मंगलवार से प्री-मॉनसून बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। इस दौरान दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार में ज्यादा जगहों पर आंधी के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बरसता होने का पूर्वानुमान है। हालांकि, सोमवार तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के जिलों की अधिकतर जगहों पर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। इन जिलों में कुछ जगहों पर लू चलने की भी आशंका है। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, शनिवार को भी इसके बढ़ने के आसार हैं। वहीं प्रदेश में तीन दिनों के दौरान थंडरस्टॉर्म की गतिविधि के कारण कुछ जगहों पर आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और दक्षिण-मध्य भाग पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद जिलों में उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है। शुक्रवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। पटना के अधिकतम तापमान में 2.9 और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

शु्क्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) रहा। पटना सहित 27 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और आठ में गिरावट आई, जबकि पटना सहित सूबे के 35 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

इन शहरों का अधिकतम पारा 4 डिग्री से अधिक चढ़ा 

शेखपुरा का 5.7, दरभंगा का 5.2, गया व पुपरी का 5, मधुबनी का 4.3, सुपौल का 4.6, फारबिसगंज का 4.2, कटिहार व भागलपुर का 4.1, बेगूसराय का 4.4 ,नालंदा का 4, नवादा का 4.3, जीरादेई का 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा चढ़ा।

बिहार में मॉनसून कब आएगा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते से राज्य में प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो जाएगी। बिहार में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख 15 जून है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल मॉनसून कमजोर स्थिति में है, ऐसे में अगले हफ्ते राज्य में मॉनसून के पहुंचने के आसार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *