Bihar Weather Forecast Today IMD heat wave alert in 22 districts including Patna Mausam will change from 1st June

Bihar Weather Forecast Today IMD heat wave alert in 22 districts including Patna Mausam will change from 1st June


Bihar Weather Forecast Today: बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में हीटवेव से राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना समेत 22 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 48 घंटे बाद राज्य में मौसम बदलने की संभावना है। 1 जून से बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्यभर में लू की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद में बुधवार को सर्वाधिक तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पटना, जहानाबाद, नालंदा (बिहारशरीफ), लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास (सासाराम), कैमूर (भभुआ), बक्सर, भोजपुर (आरा) , सारण (छपरा), सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में हीटवेव का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटने समेत दक्षिण बिहार के जिलों में हॉट नाइट यानी उष्ण रात्रि की भी चेतावनी है।

1 जून से बदलेगा मौसम

बिहार में अगले 48 घंटे के भीतर मौसम में परिवर्तन के आसार हैं। राज्यभर में गर्मी का सितम कम होने और तापमान में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक जून से उत्तर बिहार, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की भी आशंका है। हालांकि, दक्षिण बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा, कुछएक जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

जमकर तपा बिहार, औरंगाबाद 48 पार 

बीते 24 घंटे के भीतर राज्यभर में भयंकर तपिश देखने को मिली। औरंगाबाद में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में भी बुधवार तापमान 47.4 डिग्री पहुंच गया, जिससे बीते 54 सालों का रिकॉर्ड टूटा। पटना में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा दर्ज किया गया। इसके अलावा रोहतास में 46.8, शेखपुरा में 46.2, जमुई में 44, बक्सर में 45.9, भोजपुर में 46.6, वैशाली में 43.1, सीतामढ़ी में 40.1, बेगूसराय में 44.8 , नवादा में 47.3, नालंदा में 45.6, सीवान में 45.2, अरवल में 47.1 और मुंगेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। इन सभी जिलों में हीटवेव की स्थिति देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *