Bihar Weather forecast relief amid heatwave conditions IMD rain alert in these districts

Bihar Weather forecast relief amid heatwave conditions IMD rain alert in these districts


ऐप पर पढ़ें

Bihar Weather Forecast: बिहार में भीषण गर्मी से तपती धरती और हीटवेव के हालातों के बीच राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के भीतर सीमांचल और दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, पटना समेत अन्य जिलों में झुलसाने वाली गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 अप्रैल को कैमूर, रोहतास, बक्सर, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 अप्रैल को भी सीमांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, अगले 48 घंटे तक इन जिलों में भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही रहने के आसार हैं।

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में हीटवेव और हॉट डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, जहनाबाद, औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, बांका, भागलपुर जैसे जिलों में भी कमोबेश यही मौसम रहेगा। इन जिलों में अप्रैल महीने में लू से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

पटना में रातें भी गर्म

राजधानी पटना में दोपहर तो छोड़ो रात में भी पसीने छूट रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक न्यूनतम तापमान पटना में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसपास के जिलों भोजपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया में भी रात का पारा 22 से 25 डिग्री के बीच रहा। सबसे ठंडी रात किशनगंज में रही, जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *