Bihar Top News Today 13 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आरजेडी में भगदड़ मची है, पार्टी के दो नेता अशफाक करीम और वृषिण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। आरजेडी ने चुनाव का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी ने एक करोड़ नौकरी, 500 का सिलेंडर और गरीब बहनों को एक साल में एक लाख की मदद का वादा किया है। समस्तीपुर में तीन स्कूली बच्चे पानी भरे गड्ढे में डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पटना के दानापुर के अस्पताल में महिला की मौत के बाद तोड़फोड़ की खबर है। बांका में बम बनाते हुए ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई। सासाराम में वंदे भारत पर पथराव से हड़कंप मच गया। 13 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
लालू को झटके पर झटका, वृषिण पटेल ने भी आरजेडी छोड़ी, जेडीयू पहुंचे अशफाक करीम
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में लालू एवं तेजस्वी यादव को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। अशफाक करीम के बाद वृषिण पटेल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मंत्री एवं आरजेडी के अध्यक्ष वृषिण पटेल ने अपना इस्तीफा पत्र बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाए कि आरजेडी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक न्याय से भी पार्टी का मोहभंग हो रहा है। इससे दुखी होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे पहले अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दिया, वे शनिवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी शामिल हो गए। पूरी खबर पढ़ें।
समस्तीपुर : पानी भरे गड्ढे में तीन स्कूली बच्चे डूबे, एक की मौत
जिले के सिंघिया थाना इलाके के टेनुआ गांव में पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गये। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने तीनों को निकाला। तब तक एक की मौत हो चुकी थी। वहीं दो की नाजुक हालत में इलाज कराया जा रहा है। मृतक की पहचान टेनुआ गांव के सुरेंद्र साहू के 12 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में पहचान की गई है। वही इलाजरत बच्चों में विनोद साहू का पुत्र गोलू कुमार (12) व सोनू कुमार (14) शामिल है।
पश्चिम चंपारण : ओवरहेड वायर टूटने से पांच घंटे रूट बाधित, चंपारण-बांद्रा समेत कई ट्रेनें लेट
जिले के साठी में ओवरहेड तार टूटने से पांच घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। शनिवार दोपहर करीब एक बजे ओवरहेड तार के टूटने की सूचना मिली। अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। शाम करीब 5 बजे के बाद मरम्मत के बाद ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल हो पाया। इस कारण चंपारण-बांद्रा समेत आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं। पांच घंटे रूट बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजन ने की तोड़फोड़
पटना के दानापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजन आगबबूला हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए तथाकथित डॉक्टर संटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा निवासी दीपक कुमार की पत्नी रजनी देवी थी।
आरजेडी का लोकसभा चुनाव के लिए परिवर्तन पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी का वादा, जानें तेजस्वी के 24 जनवचन
लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसको परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र की अहम जानकारी दीं। तेस्जवी ने बताया कि 2024 के लिए पार्टी 24 जनवचन ले कर आई है। तेजस्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो, एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। आने वाले स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी। और नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।अब पूरी खबर पढ़िए
मुसलमानों की हकमारी की लालू ने, कटिहार से नहीं लड़ सके अशफाक करीम का आरजेडी से इस्तीफा
राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पत्र लिखकर अल्पसंख्यको को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं देने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने लालू प्रसाद के स्वस्थ्य रहने की कामना भी की। मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा और फिर कटिहार लोकसभा से राजद का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद करीम अब जदयू के करीब हैं। जल्द ही वे विधिवत जदयू में शामिल हो सकते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
RJD के पूर्व सांसद का दर्द-ए-टिकट, मंच पर फूट-फूटकर रोए सरफराज आलम, लालू पर निकाली भड़ास
टिकट कटने का दर्द क्या होता है, ये तो नेताओं से ज्यादा भला कौन समझे। कोई टिकट कटने पर पार्टी छोड़ दे रहा है, तो कोई मंच पर ही आंसू बहा रहा है। एक ही तस्वीर देखने को मिली अररिया में जब लालू की पार्टी आरजेडी के पूर्व सांसद सरफराज आलम मंच पर समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। और फूट-फूटकर रोने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें संभालाअब पूरी खबर पढ़िए
पवन सिंह बसपा के टिकट पर काराकाट से चुनाव लड़ेंगे? मायावती से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। पवन सिंह की मायावती से इस संबंध में मुलाकात भी हुई है। भोजपुरी स्टार जल्द ही बसपा का दामन थाम सकते हैं। पवन सिंह को बीजेपी ने पूर्व में पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था। मगर बाद में उन्होंने बीजेपी को टिकट वापस लौटा दिया। अब वे बगावत पर उतर आए हैं और काराकाट में एनडीए प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ ताल ठोकने का ऐलान कर चुके हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बागी बिगाड़ेंगे खेल! पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ दावेदारी, चर्चा में पूर्णिया, काराकाट, नवादा
लोकसभा चुनाव में सभी दल जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज बागियों ने सभी दलों की टेंशन बढ़ा रखी है। इस बार आधा दर्जन बागी अपने ही दल के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। पक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही धड़ों में बागी उम्मीदवार हैं। महागठबंधन में पूर्णिया सीट सबसे अधिक चर्चा में है। यह राजद के हिस्से में गयी है। लेकिन जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव ने इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बम बनाते वक्त ब्लास्ट; एक बच्चे की मौत, 3 घायल, दहशत में घर छोड़कर भागे गांववाले
बांका जिले के धोरैया के अहीरो गांव में शुक्रवार की शाम बनाते वक्त बम के फटने से एक बच्चे की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर हैं। घटना में मो. इस्माइल के पुत्र मुस्तफा (10) व कुर्बान (8) और मोहम्मद सद्दाम के पुत्र सना उल्ला (5) व मो. असिशहनाई के पुत्र अबू हनीफा (7) गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ अहीरो गांव पहुंचे और सभी जख्मी बच्चों को एंबुलेंस से धोरैया अस्पताल ले जाया गया। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में वंदे भारत पर फिर पथराव; उपद्रवियों ने ट्रेन पर फेंके पत्थर
बिहार में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस उपद्रवियों का निशाना बन गई। सासाराम में वंदे भारत पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसमें ट्रेन की एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पास आसामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के रहने वाले IIT छात्र की संदिग्ध मौत; पंखे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आईआईटी गुवाहाटी में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सौरभ नाम का छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। वह समस्तीपुर के मोहनपुर का रहनेवाला था। परिजन शुक्रवार शाम शव लेकर समस्तीपुर पहुंचे। कामरूप एसपी ने रंजन भुइयां ने बताया कि छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। प्रथमदृष्टया ऐसा नहीं लगता कि इसमें कोई गड़बड़ी है। हालांकि, हम अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
हर्ष फायरिंग में टीचर की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, CCTV मिले डैमेज
जन्मदिन की पार्टी में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 45 वर्षीय शिक्षक मनोज शर्मा की मौत हो गयी। घटना धनरुआ थाना के नीमा गांव में बीते गुरुवार की रात हुई। मनोज शर्मा नीमा के उत्क्रमित मध्यविद्यालय में पदस्थापित थे। हालांकि मनोज की पत्नी ने साजिश के तहत अपने पति की हत्या करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है। अभी तक इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में फिर आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, ठनका गिरने से ननद-भाभी की मौत
पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो स्थानों पर शनिवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा और अररिया में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, शुक्रवार को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया।अब पूरी खबर पढ़िए
