Bihar special state status uproar is not ending now Congress announced agitation

Bihar special state status uproar is not ending now Congress announced agitation


ऐप पर पढ़ें

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर सियासी हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद अब कांग्रेस ने इसे लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। कांग्रेस इसके लिए संघर्ष करती रहेगी। यह संघर्ष सदन से लेकर सड़क तक होगा। 

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने शनिवार को बयान जारी कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि विशेष दर्जा की आवाज पूरे बिहार की है। केंद्र सरकार अगर इस मांग को अनसुनी करती है, तो हम संघर्ष करेंगे। राज्य के हर जिला और प्रखंड में आंदोलन होगा और वह तब तक चलता रहेगा, जब तक बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर समझ रही है कि बिहार को विशेष दर्जा देने के लिए संवैधानिक प्रावधानों में परिवर्तन करना जरूरी है, तो इसमें देर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने स्पेष्ट किया कि बिहार सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के विकास के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी।

बिहार विधानसभा में विशेष दर्जे पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट, विजय चौधरी जमकर बरसे

बता दें कि इस सप्ताह बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भी सदन में विशेष दर्जे को लेकर भारी हंगामा हुआ था। प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस समेत वाम दलों ने इस मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस कारण कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी थी। दरअसल, बीते सोमवार को लोकसभा में जेडीयू सांसद के सवाल का जवाब देते हुए केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *