Bihar Shikshak Niyukti: Demand to conduct second phase competency examination offline – Bihar Shikshak Niyukti : दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग, Education News

Bihar Shikshak Niyukti: Demand to conduct second phase competency examination offline – Bihar Shikshak Niyukti : दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग, Education News


ऐप पर पढ़ें

Bihar Teacher Recruitment Exam: बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ ने दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की है। रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम व महासचिव बलवंत सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर यह मांग की। उन्होंने कहा कि पहली बार सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन हुई। इस कारण सवा लाख से अधिक शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरा। उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने में कठिनाइयां हो रही थी।

टीआरई प्रवेश पत्र सुधार को देना होगा घोषणा पत्र:

बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति भर्ती परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में सुधार के लिए घोषणा पत्र देना होगा। परीक्षा 15 मार्च को होगी। एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बीपीएससी ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट, अपठनीय एवं रिक्त है।

वैसे अभ्यर्थियों निर्धारित तिथि 15 मार्च को संबंधित परीक्षा केंद्र पर साक्ष्य के साथ पहुंचेंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्णरूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकायेंगे एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में करेंगे। राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकायेंगे। दूसरा फोटो ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाऐंगे। पहचान के लिए आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करेंगे। केंद्राधीक्षक की ओर से सभी कागजात एवं फोटो का मिलान,करने के बाद ही उन्हें अपने केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *