Bihar School Results: Toppers will be honored in primary and middle schools – Bihar School Results: प्राथमिक व मध्य स्कूलों में सम्मानित होंगे टॉपर, Education News

Bihar School Results: Toppers will be honored in primary and middle schools – Bihar School Results: प्राथमिक व मध्य स्कूलों में सम्मानित होंगे टॉपर, Education News


ऐप पर पढ़ें

Bihar Primary School Result : पटना जिला के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 6 और 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह की तर्ज पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में डीईओ ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है। वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ-साथ बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दीक्षांत समारोह किया जाएगा। संबंधित विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य को समारोह की व्यवस्था करनी है। बिहार शिक्षा विभाग की इस विशेष पहल का उद्देश्य छात्रों को आगे बेहतर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 6 और 8 अप्रैल को सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का अयोजन होगा। विद्यालय में 6 अप्रैल को कक्षा 1,2 और 3 के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह होगा। समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 8 अप्रैल को कक्षा 4,6 और 7 के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह का आयोजन करने के पीछे मकसद है कि जो बच्चे अगली कक्षा में जाने वाले हैं वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बच्चों को समारोह में माला पहनाकर सम्मानित भी किया जाएगा। बच्चों को क्या पुरस्कार दिया जाए इसका निर्णय संबधित विद्यालय के शिक्षक और प्राचार्य तय करेंगे। सभी विद्यालयों में दो दिवसीय दीक्षांत समारोह के आयोजन पर होने वाले खर्च का आकलन किया जा रहा है।

5वीं व 8वीं में फेल छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं:

बिहार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक कक्षाओं में असफल हुए छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष पहल शुरू की है। कक्षा तीन से आठ तक के वार्षिक परीक्षा में जो विद्यार्थी अनुतीर्ण होंगे, उनके लिए एक अप्रैल से 14 मई तक विशेष कक्षाएं स्कूल में चलेंगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विशेष कक्षाओं के बाद ऐसे बच्चों की विशेष दक्षता परीक्षा 15 मई को ली जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण अगली कक्षा में नामांकित होंगे। वहीं, अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं की विशेष कक्षा ली जाएगी।  विभाग ने यह भी कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में भी 15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूल में 10 से 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। वहीं, मिशन दक्ष के नये सत्र की शुरुआत 16 मई से की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *