Bihar Police Recruitment 2024 dig ranjit kumar mishra said 20000 constable and 2000 sub inspectors will recruit

Bihar Police Recruitment 2024 dig ranjit kumar mishra said 20000 constable and 2000 sub inspectors will recruit


ऐप पर पढ़ें

Bihar Police Recruitment 2024 : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सपना देख रहे या परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब जल्द ही एक बड़ा मौका मिलने वाला है। कार्मिक विभाग के DIG ने बताया है कि बिहार में जल्द ही सिपाहियों की भर्ती होगी। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टरों की भी भर्ती होने वाली है। कार्मिक विभाग के DIG रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 20,000 से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति का प्रस्ताव है। इसके अलावा लगभग 2000 संब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति भी होगी। डीआईजी ने बताया कि इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीआईजी ने यह भी साफ किया है कि यह नियुक्तियां इसी वर्ष की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *