Bihar News: पटना कोर्ट शूटआउट का बिहार शराब माफिया कनेक्शन, मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारियों ने भेजा था सुपारी किलर, ड्रग्स तस्कर

Bihar News: पटना कोर्ट शूटआउट का बिहार शराब माफिया कनेक्शन, मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारियों ने भेजा था सुपारी किलर, ड्रग्स तस्कर

Patna Court Shootout: पटना के दानापुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड के तार शराब माफिया से जुड़ते दिख रहे हैं।  मुजफ्फरपुर के  भगवानपुर से दोनों शूटरों को तीन ड्रग्स तस्करों और शराब धंधेबाजों ने भेजा था। इसके लिए दोनों को कुछ रुपये और स्मैक की पांच-पांच पुड़िया दी थी। हत्या के बाद सुपारी की रकम देने का प्लान था। पुलिस की छानबीन में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

पटना में दोनों शूटरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने  मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एक और भगवानपुर इलाके में दो धंधेबाजों के घर पर छापेमारी की है। सदर थाने की पुलिस दो धंधेबाजों के करीबी को उठाकर पूछताछ कर रही है। शूटर तहसीन जलाल उर्फ एडी का परिवार भगवानपुर में रसूखदार है। उसके पिता जलालुद्दीन खान एक एनजीओ से संचालित बालगृह में काउंसलर हैं। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की है।

हालांकि तहसीन जलाल के खिलाफ अब तक कोई केस रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है। लेकिन इस पहलु की जांच की जा रही है। फकुली ओपी इलाके में दो साल पहले हुई आलोक सिंह हत्याकांड कांड में एडी के खिलाफ पुलिस जांच हुई थी। हालांकि साक्ष्य नहीं मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। दूसरा शूटर नाबालिग है, जिसके खिलाफ दो साल पूर्व मोहल्ले के किराना दुकानदार से पिस्टल के बल पर 75 हजार रुपये छीनने व मारपीट का केस दर्ज है।

बाप-बेटा गिरोह से शराब धंधेबाज का संपर्क

जेल में बंद मुजफ्फरपुर के शराब धंधेबाज का संपर्क बाप बेटा गिरोह के मनोज से हुआ था। इसी पहचान के जरिए उसने मीनापुर के शराब धंधेबाज से शूटर के लिए संपर्क किया। उक्त शराब धंधेबाज जमानत पर जेल से छूट चुका है। फिलहाल भगवानपुर के दो धंधेबाजों से जुड़कर धंधा कर रहा है। तीनों ने मिलकर बाप-बेटा गिरोह के कहने पर तहसीन जमाल और उक्त नाबालिग शूटर से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि पकड़े जाने पर नाबालिग होने के कारण जल्द ही जमानत हो जाएगी। इसका सारा खर्च भी शराब धंधेबाजों ने उठाने का दोनों को भरोसा दिया था, जिसके बाद दोनों को दानापुर पहुंचने के बाद घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और बाइक मुहैया कराई। फिर दोनों ने दानापुर में घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *