Bihar Lok Sabha Chunav Voting 8 seats 1st June amid heatwave know weather update Patna and other districts

Bihar Lok Sabha Chunav Voting 8 seats 1st June amid heatwave know weather update Patna and other districts


बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव के हालात के बीच लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण का मतदान शनिवार को होगा। मौसम विभाग ने मतदान वाले जिलों में गुरुवार को हॉट डे यानी गर्म दिवस की स्थिति रहने की आशंका जताई है। पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नालंदा और कैमूर समेत अन्य जिलों में 1 जून को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में मतदाताओं को भीषण गर्मी और तपिश के बीच ही वोट देने मतदान केंद्रों पर जाना होगा। हालांकि, निर्वाचन विभाग की ओर से बूथों पर गर्मी से बचाव के खास इंतजाम किए गए हैं।

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण, मध्य और पूर्वी बिहार के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। शनिवार को पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर और नालंदा लोकसभा सीट पर मतदान होना है। बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोजपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद,  नालंदा और गया समेत अन्य जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 

80 दिन, सात चरण, भीषण गर्मी का सितम, सदी का सबसे लंबा लोकसभा चुनाव 2024

आज तापमान में आई गिरावट

मतदान वाले जिलों के तापमान में बीते 24 घंटे के भीतर गिरावट देखी गई। गुरुवार रात को मौसम बदलने से दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली। शुक्रवार को औरंगाबाद में सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, दो दिन पहले यहां पारा 48 डिग्री के पार चला गया था। बक्सर में 42.2, सासाराम में 41.5, अरवल में 41.7, गया में 42.2, पटना में 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

गर्मी होगी छूमंतर, जमकर बरसेंगे बादल; जानिए बिहार में कब आएगा मॉनसून

उत्तर बिहार में बारिश के आसार

दूसरी ओर, उत्तर बिहार के जिलों में शनिवार को मौसम सुहाना रहने का अनुमान है। पटना मौसम केंद्र के मुताबिक चंपारण, मिथिला के साथ ही सीमांचल क्षेत्र में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *