Bihar exit poll result Upendra Kushwaha in trouble Karakat Lok Sabha seat stuck for NDA

Bihar exit poll result Upendra Kushwaha in trouble Karakat Lok Sabha seat stuck for NDA


लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुश्किल खड़ी होती दिखाई गई है। कई एजेंसियों ने अपने सर्वे में एनडीए की बड़ी जीत का दावा तो किया है लेकिन उनमें उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम की जीत का अनुमान नहीं लगाया गया है। ऐसे में काराकाट लोकसभा सीट फंस सकती है, जहां से कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। काराकाट में कुशवाहा का महागठबंधन से सीपीआई माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह कुशवाहा से मुकाबला है। मगर बीजेपी के बागी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने से यहां जंग त्रिकोणीय हो गई है।

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे शनिवार शाम को जारी हुए। अधिकतर एजेंसियों के सर्वे में बिहार में एनडीए के तहत बीजेपी, जेडीयू समेत अन्य सहयोगी दलों को 30 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया, वहीं आरजेडी, कांग्रेस का महागठबंधन 2 से 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। भले ही एनडीए इस बार भी बिहार में बढ़त बना सकता है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के लिए ये एग्जिट पोल चिंताजनक साबित हुए हैं। कुशवाहा के लिए बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक बीजेपी के बड़े नेताओं ने काराकाट में रैलियां कीं। 

बिहार एग्जिट पोल में एनडीए को थोड़ा नुकसान, आरजेडी-कांग्रेस को फायदे का अनुमान

टीवी9 पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल नतीजे के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए 29 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है, जिसमें बीजेपी की 17, जेडीयू की 7, एलजेपी आर की 4 और हम की एक सीट है। इसमें उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम की जीत का अनुमान नहीं है। 

इसी तरह न्यूज नेशन के सर्वे में बिहार में एनडीए की 31 सीटों पर जीत का दावा किया गया है। इसमें बीजेपी की 16, जेडीयू की 11 और चिराग पासवान की लोजपा रामविलास की 4 सीटें बताई गई हैं। इसमें भी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम की जीत का दावा नहीं किया गया है।

बिहार में BJP-NDA को घाटा लेकिन INDIA से बढ़त, राजद-कांग्रेस को अधिकतम 10 सीट

न्यूज 24 टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो इसके मुताबिक एनडीए को बिहार में 36 सीटें मिलने का अनुमान है, जिनमें बीजेपी, जेडीयू और लोजपा रामविलास शामिल हैं। इसमें राष्ट्रीय लोक मोर्चा की सीट नहीं शामिल की गई है। 

इंडिया टीवी सीएनएक्स के बिहार एग्जिट पोल में एनडीए को बिहार में 36 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इनमें बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 11 से 13 सीटें और लोजपा रामविलास को तीन से चार सीटों पर जीत मिल सकती है। HAM से जीतनराम मांझी भी जीत सकते हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम की जीत का दावा इसमें भी नहीं किया गया है।

काराकाट लोकसभा सीट पर शनिवार को आखिरी चरण में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून मंगलवार को होगी। इस दिन साफ हो जाएगा कि काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा जीत रहे हैं या फिर राजाराम कुशवाहा या पवन सिंह में से कोई बाजी मार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *