Bihar electricity department decision regarding fifth phase voting officers leave cancelled

Bihar electricity department decision regarding fifth phase voting officers leave cancelled


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024: आगामी 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान होना है। इस फेज में बिहार पांच सीट मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण व हाजीपुर में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। इसे लेकर बिजली विभाग ने अहम फैसला किया है। पांचवे चरण के मतदान के दौरान सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस दिन विभाग के सभी पदाधिकारियों की छुट्टी भी रद्द रहेगी। आपात स्थिति में ही अवकाश मिल सकेगा। शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए मुजफ्फरपुर, छपरा व दरभंगा विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में बिजली विभाग के अभियंताओं ने महत्वपूर्ण बैठक की। तीनों जगह विद्युत अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में बैठक हुई। कंपनी अधिकारियों के अनुसार मुजफ्फरपुर विद्युत आपूर्ति अंचल में हुई बैठक का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता पकंज राजेश ने जबकि छपरा में विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने किया। दरभंगा अंचल में हुई बैठक का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने किया।

मोदी की गारंटी, नीतीश के काम पर भरोसा; अशोक चौधरी का दावा- BJP और JDU का कम्बीनेशन करेगा कमाल

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले में कंपनी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने कहा कि सीएमडी संजीव हंस के निर्देशानुसार मतदान के दौरान निरंतर बिजली आपूर्ति की पूरी तैयारी कर ली गई है। किसी भी बूथ पर बिजली की किल्लत से मतदान में कोई बाधा या परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

सभी एईई को मोबाइल चालू रखना होगा

निर्देश के अनुसार चुनाव के दिन 20 मई को कनीय विद्युत अभियंता जीएसएस में उपस्थित रहकर विद्युत आपूर्ति मॉनिटर करेंगे। सभी एईई विभागीय और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर चालू रखेंगे। जेईई अपने क्षेत्र अंतर्गत नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। सभी ईईई अपने डिवीजन अंतर्गत सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करेंगे। जिला से प्राप्त कोई भी सूचना सीधे अपने वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचाएंगे। गर्मी और लू को देखते हुए सभी लाइनमैन एवं मानव बल को ओआरएस, पानी की बोतल व बिस्किट उपलब्ध कराना है। दरभंगा अंचल में सभी पीएसएस और जीएसएस में पूरे दिन फील्ड के ऑफिसर ड्यूटी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *