ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शनिवार को दोपहर 1.30 बजे जारी होगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी करेंगे। परीक्षार्थी अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) का पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषणा होगी। पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय को मिलाकर 83.7 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। यह 2022 से 3.55 फीसदी ज्यादा था। वर्ष 2022 में 80.15 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। टॉपरों की सूची में कुल 30 विद्यार्थी शामिल हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थी अपना परिणाम रोल नंबर और रोल कोड के जरिए चेक कर सकेंगे। रोल नंबर और रोल कोड हर विद्यार्ती के एडमिट कार्ड पर दिया गया होगा। बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट-
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , secondary.biharboardonline.com , results.biharboardonline.com के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर जाकर भी चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर और रोल डालना होगा। एडमिट कार्ड में ये दोनों चीजें आपको मिल जाएंगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद वे अपनी ई-मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ही मिलेगी।
