Before fifth phase of voting Tejashwi Yadav big claim we have won India alliance crossed 300

Before fifth phase of voting Tejashwi Yadav big claim we have won India alliance crossed 300


ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चार चरणों का मतदान हो चुका है और पांचवे फेज के लिए सोमवार, 20 मई को वोटिंग होने जा रही है। इस बार कुल सात चरणों में मतदान हो रहा है। एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना के बाद तय हो जाएगा के केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। हालांकि एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। बिहार के बेतिया में एक चुनावी सभा के दौरान तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि राहुल गांधी को 40 तो लालू जी को चार सीटें भी नहीं आ रही हैं। वहीं पांचवें चरण की वोटिंग से कुछ घंटे पहले आरजेडी नेता तेजस्ची यादव की ओर से भी बड़ा दावा कर दिया है। राजधानी पटना में रविवार की शाम मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जीत गए हम लोग तो, हम लोग 300 के पार हो चुके हैं। तेजस्वी यादव के दावों को लेकर फिलहाल बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

इससे पहले पश्चिम चंपारण में एक चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। सरकार बनते ही राहुल गांधी एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों के खाते में एक लाख रुपये भेजे जाएंगे। प्रति परिवार दो सौ यूनिट फ्री बिजली और पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार पलटे नहीं हैं, उन्हें बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया है। मुझे पता है कि चाचा का शरीर वहां है और दिल यहां है। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पीएम, सीएम और कई मंत्री एक तेजस्वी के हेलीकॉप्टर को रोकने के लिए एक दिन में 20 हेलीकॉप्टर का सहारा ले रहे हैं।  

राहुल बाबा को 40 और लालू जी को चार सीटें भी नहीं आ रहीं:; बेतिया में अमित शाह ने किया ऐलान

दक्षिण में भाजपा साफ और बाकी तरफ हाफ हो गई है : कांग्रेस

इस बीच कांग्रेस महासचिव सांसद जयराम रमेश ने दावा किया है कि अब तक के हुए चार चरण के चुनाव में ही इंडिया गठबंधन को स्पष्ट व निर्णायक बहुमत मिल चुका है। यही कारण है कि 19 अप्रैल के बाद पीएम की भाषा बदल गई है। हर रोज नए-नए झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैँ। मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद, भैंस और धार्मिक ध्रुवीकरण करने में लगे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत से आशान्वित हैं। हकीकत है कि देश में कोई लहर नहीं है। पांच न्याय और 25 गारंटी लोगों के मन में रच-बस गया है। पीएम बौखला गए हैं। उनकी भाषा बदल गई है। वे परेशानी में हैं। अब वे 400 पार की बात नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की बात कर रही है। कांग्रेस के वायदे कागजी नहीं है। यह किसी व्यक्ति नहीं एक पार्टी की गारंटी है। पीएम को इन मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। वे वास्तविक मुद्दों पर नहीं बोल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *