MLA Bima Bharti left JDU Split in Nitish Kumar party amid Lok Sabha elections

MLA Bima Bharti left JDU Split in Nitish Kumar party amid Lok Sabha elections


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में टूट हुई है। जेडीयू विधायक बीमा भारती ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। जेडीयू छोड़ने के बाद वह आरजेडी में शामिल हो गईं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि आरजेडी उन्हें पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है। इस सीट पर कांग्रेस भी अपना दावा ठोक रही है। हाल ही में जाप का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव के मजबूत दावेदार हैं। बीमा भारती के आरजेडी में आने से पप्पू यादव की चिंता बढ़ गई है। इस मुद्दे पर आरजेडी और कांग्रेस में तकरार और बढ़ सकती है।

आरजेडी में शामिल होने के बाद रूपौली से विधायक बीमा भारती ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। अगर लालू यादव उन्हें मौका देंगे तो वह जरूर चुनावी मैदान में उतरेंगी। वहीं, बीमा भारती के आरजेडी में आने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मर जाएंगे, लेकिन कांग्रेस और पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने भी संकेत दे दिए हैं कि पूर्णिया सीट से हर हाल में वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 

ऐसे में कांग्रेस और आरजेडी के बीच पूर्णिया सीट को लेकर खींचतान तेज होने की आशंका है। महागठबंधन में आरजेडी फ्रंट फूट पर खेल रही है। बिना सीट बंटवारे के ही लालू एवं तेजस्वी यादव ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए। इससे कांग्रेस के नेता नाराज हैं। कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, इसमें पूर्णिया भी शामिल है। कांग्रेस का कहना है कि आरजेडी से सीट बंटवारे की मंजूरी के बाद ही वह अपने कैंडिडेट उतारेगी।

दो और पूर्व विधायकों ने जेडीयू छोड़ी, नीतीश कुमार की पार्टी में सेंध लगा रहे लालू और तेजस्वी?

बीमा भारती पिछले कुछ समय से जेडीयू से नाराज चल रही थीं। पिछले महीने नीतीश सरकार के विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान भी उन्होंने बागी तेवर अपनाया था। हालांकि बाद में जेडीयू नेताओं के हस्तक्षेप से उनके तेवर नरम पड़े थे। लेकिन उनकी नाराजगी बनी हुई थी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *