Mad in Love Brother in law fall in love with brother in laws wife did this crime when things did not succeed in marriage

Mad in Love Brother in law fall in love with brother in laws wife did this crime when things did not succeed in marriage


ऐप पर पढ़ें

कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन कई बार प्यार में पड़ा आदमी मूर्खता की चरम सीमा तक भी पहुंच जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के सासाराम से सामने आया है। काराकाट थाना क्षेत्र  कुरूर गांव से जीजा और सरहज की यह प्रेम लीला सामने आई है।  जीजा अपने ही भाई के सरहज के प्रेम में इतना पागल हो गया कि  देशी कट्टा लेकर लव मैरिज करने सरहज के घर पहुंच गया और जमकर बवाल काटा। आरोपी जीजा जिले के कछवां थाना के ग्राम झाकर बिगहा गांव का रहने वाला है। वह अपने भाई के साले की पत्नी से ही प्यार हो गया। प्यार भी इस कदर कि वह पत्नी के होते हुए सरहज को अपने साथ रखना चाहता है। पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

काराकाट के कुरुर गांव की निवासी सरहज से आशिक जीजा का प्रेम प्रसंग वर्ष 2021 से चल रहा था। जीजा सरहज से शादी करने के लिए दबाव बनाता था। लेकिन  लोकलाज के कारण सरहज शादी से इंकार करती आ रही थी। जब जीजा का सब्र का बांध टूट गया तो आशिक जीजा ने सरहज के गांव कुरुर पहुंच गया। कट्टा व गोली के साथ सरहज के घर में घुसकर सरहज व उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा और कट्टा दिखाकर शादी करने का दबाव बनाने लगा। घर में हो हंगामा सुन पड़ोस के लोग और ग्रामीण जुट गये। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को हुई तो जीजा को कट्टा व गोली के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देकर जीजा को पुलिस के हवाले कर दिया।

कलियुगी बेटों की घिनौनी करतूत;  पिता को पीट-पीटकर मार दिया, शराब से मौत की फैलाई अफवाह

इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक कछवां थाना क्षेत्र के झाकर विगहा गांव निवासी मंगरू राम का 35 वर्षीय पुत्र विजय राम उर्फ विजय रजवार है। गिरफ्तार युवक के पास से एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  मामले में गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी अपने साले और उसकी बीवी को धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित महिला को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *