HAM claim on JDU seat Santosh Suman said Our workplace is gone our leader should contest elections – JDU की सीट पर HAM की दावेदारी; संतोष सुमन बोले

HAM claim on JDU seat Santosh Suman said Our workplace is gone our leader should contest elections – JDU की सीट पर HAM की दावेदारी; संतोष सुमन बोले


ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गया संसदीय क्षेत्र पर दावेदारी ठोकी है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगले चौबीस घंटे में घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्वाभविक मांग है कि गया सीट हम को मिले। यह पार्टी का कार्यक्षेत्र रहा है। पार्टी की शुरुआत यहीं से हुई है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि गया लोकसभा सीट पर हम का कोई कार्यकर्ता, नेता चुनाव लड़े।

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात है। इस तरह की मुलाकात होती रहती है। कोई नाराजगी नहीं है। वहीं सीट शेयरिंग पर संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की 14 या 15 मार्च को सीटों की बंटवारा की घोषणा हो जाएगी। 

आपको बता दें संतोष सुमन ने जिस गया सीट पर दावेदारी ठोंकी है। उस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतन मांझी ने महागठबंधन के घटक के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन जदयू प्रत्शाशी विजय कुमार के मुकाबले डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। 

आपको बता दें 2019 का लोकसभा चुनाव जीतन मांझी की पार्टी हम ने महागठबंधन के सहयोगी के तौर पर लड़ा था। जिसके बाद 2023  में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए से नाता जोड़ लिया। वहीं जनवरी के आखिर में जब बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हुआ तो सीएम नीतीश के साथ संतोष सुमन भी कैबिनेट मंत्री बने हैं। संतोष सुमन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं।

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर सीटों पर लगभग सहमति बन चुकी है। 40 सीटों में बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग की लोजपा (रामविलास) को 5, जीतन मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को एक-एक सीट दिए जाने की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *