Travel from Patna to New Jalpaiguri in 7 hours Vande Bharat train booking starts know fare

Travel from Patna to New Jalpaiguri in 7 hours Vande Bharat train booking starts know fare


ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी का सफर महज 7 घंटे में पूरा होगा। इस ट्रेन का उद्घाटन हो चुका है। 14 मार्च से पटना-एनजेपी वंदे भारत का नियमित परिचालन शुरू होगा। इसकी टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। पटना से चलकर यह ट्रेन कटिहार और किशनगंज होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी। पटना से एनजेपी का न्यूनतम किराया 1550 रुपये है, जबकि एग्जीक्युटिव चेयरकार का किराया 2670 रुपये है। 

22234 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दोपहर में 1 बजे चलेगी और शाम 5.35 बजे कटिहार, 6.44 बजे किशनगंज और रात 8 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का बेगूसराय, खगड़िया और पटना साहिब में भी ठहराव होगा। वंदे भारत के जरिए पटना से न्यू जलपाईगुड़ी का 471 किलोमीटर का सफर महज 7 घंटे में पूरा होगा। जबकि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे, गुवाहाटी एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे और कामाख्या एक्सप्रेस से पौने 11 घंटे लगते हैं।

न्यू जलपाईगुड़ी से 22233 वंदे भारत ट्रेन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालन होगा। 

18 मार्च से सप्ताह में 6 दिन चलेगी अयोध्या वाली वंदे भारत, जानिए कब शुरू होगी बुकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसमें बिहार से गुजरने वाली तीन ट्रेन हैं। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 85 हजार करोड़ से अधिक लागत वाली रेल योजनाओं का शिलान्यस और उद्घाटन किया। पीएम ने इस दौरान पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत के साथ पटना-लखनऊ वाया अयोध्या और रांची-वाराणसी वाया सासाराम, गया वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *