Vacancy of 4500 Community Health Officers canceled in Bihar not even single seat for General

Vacancy of 4500 Community Health Officers canceled in Bihar not even single seat for General


ऐप पर पढ़ें

हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति के लिए जारी की गई वैंकेसी रद्द कर दी गई है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को सूचना जारी की। समिति की ओर से जारी सूचना में वैकेंसी संबंधी विज्ञापन रद्द करने का कारण अपरिहार्य बताया है। इसके पहले समिति ने 9 मार्च को वैकेंसी जारी की थी। बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन मांगा गया था। संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर नियुक्ति होनी थी। प्रति माह 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपए इंसेस्टिव सहित 40 हजार रुपए मिलना था। 

वैकेंसी रद्द होने का ये कारण 

4500 की वैकेंसी में अनारक्षित कोटा में एक भी रिक्ति नहीं थी। इस मामले ने बेहद तूल पकड़ लिया था। वैकेंसी की चौतरफा आलोचना होने लगी थी। खास कर सोशल मीडिया में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस कारण से ही वैकेंसी रद्द की गई होगी। 

क्यों नहीं होगी CHO में जनरल की भर्ती? समझिए बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बहाली का पूरा मामला

कोटिवार वैकेंसी

अनारक्षित कोटि में पुरूष और महिला अभ्यर्थी के लिए एक भी पद नहीं दिए गए थे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 145 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 78 पद दर्शाए गए थे। सबसे अधिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1345, जबकि इसी वर्ग की महिलाओं के लिए 331 पद थे। अनुसूचित जाति के लिए भी 1279 पद दिए गए थे, जबकि इसी वर्ग की महिलाओं के लिए 230 पद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *