Bihar Crime Professor Saheb had gone to a wedding there destruction in the house understand the news

Bihar Crime Professor Saheb had gone to a wedding there destruction in the house understand the news


ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, BRABU के आरडीएस कॉलेज के हिंदी विभागध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र प्रसाद सिंह के भिखनपुर स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने सात लाख रुपये के गहने, लैपटॉप, महंगे कपड़े और 1.15 लाख रुपये नकद चोरी कर ली। उन्होंने घटना की एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है। प्रोफेसर का परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए गांव गए थे

उन्होंने पुलिस को बताया कि एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह सपरिवार बीते चार मार्च को पैतृग गांव वैशाली जिले के महुआ थाना के लगुराव गए थे। वहां से लौटे तो देखा कि बाहर का गेट सुरक्षित है, लेकिन अंदर में सारे कमरे के ताले टूटे हुए हैं। चोरों ने सारे सामान को उलट पलट कर रख दिया था। सोने और चांदी के गहनों के अलावा लक्ष्मी जी, हनुमान जी और कुबेर जी की सोने की छोटी सी मूर्ति तक को चोरों ने नहीं छोड़ा।

से भी पढ़ें- घर में घुसकर नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी युवक की कुटाई; गंभीर हालत में PMCH रेफर

बताया गया है कि आठ थान सोने के गहने व पांच थान चांदी के गहने की चोरी हुए हैं। बताया कि घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी। दारोगा और पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आशंका है कि भिखनपुरा इलाके में सक्रिय स्मैकिया गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है।

एमआईटी के सहायक प्राध्यापक का मोबाइल चोरी

मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा में सब्जी खरीदने के दौरान एमआईटी के सहायक प्राध्यापक राजीव कुमार का मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने सब्जी दुकान के सामने दुकान में लगे सीसीटीवी में मोबाइल चोरी करने वाले का फुटेज पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपा है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का सुराग ढूंढ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *