Lalu yadav eats mutton meat in Sawan and anti Ram Mandir supporter of those who call saffron terrorism Sushil Modi

Lalu yadav eats mutton meat in Sawan and anti Ram Mandir supporter of those who call saffron terrorism Sushil Modi


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक मंदिरों की स्थापना कराने वाले, संतों का सम्मान करने वाले और सैनिकों के साथ दीपावली मनाने वाले हिंदू हैं, जबकि लालू प्रसाद सावन में मटन-मीट खाने वाले और राम-मंदिर का बहिष्कार करने वाले हिंदू हैं। सोमवार को जारी बयान में सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद उनको मटन  खिलाते हैं, जिनकी पार्टी ने भगवा आतंकवाद का फर्जी नरेटिव गढ़ा और आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाये। लालू प्रसाद को मंदिर आंदोलन में बाधक बनने और बिहार में आडवाणी जी की रथयात्रा रोकने जैसी हिंदू-विरोधी राजनीति के लिए राम-भक्तों से क्षमा मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी ने ऐसे हिंदू को शिक्षा मंत्री बनवाया, जिसने रामचरित मानस की निंदा की। उनकी पार्टी ने किसी दूसरे धर्मग्रंथ या धार्मिक प्रतीक पर कभी टिप्पणी नहीं की, जबकि तिलक लगाने वाले हिंदुओं को ढोंगी और देशद्रोही तक कह कर अपमानित किया। राजद की राजनीति में हिंदू होना ‘साम्प्रदायिक’ है। उनके लिए भारत के लोग गुजराती, बंगाली, तमिल, अगड़ा-पिछड़ा, दलित, उत्तर भारतीय,  दक्षिण भारतीय, पंजाबी या कश्मीरी तो हो सकते हैं, लेकिन हिंदू कोई नहीं है। हिंदू होने पर गर्व करते हुए सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में उमड़े अपार जनसमर्थन की बड़ी लकीर को लालू प्रसाद अपनी हल्की-ओछी बातों से छोटी नहीं कर पाएंगे।

लालू परिवार मेरा सीट तय कर दें, वहीं से लड़ूंगा चुनाव; सम्राट चौधरी ने दी आरजेडी को चुनौती

लालू यादव को सनातन की याद आना हास्यापद  : बीजेपी

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जनविश्वास रैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को जारी बयान  में भाजपा नेता ने कहा कि सनातन संस्कृति के घोर विरोधो लोगों को अब सनातन की याद आ रही है, जो अत्यंत हास्यापद है। लालू यादव ने अपने पूरे राजनीतिक सफर में सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा दिया। सनातन संस्कृति को नीचा दिखाया। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उनकी पार्टी के लोगों ने कई बार सनातन और रामचरितमानस पर शर्मनाक टिप्पणी की और राजद के मुखिया चुपचाप सुनते रहे।

उन्होंने कहा कि लालू यादव को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 140 करोड़ परिजन हैं। मोदी जी ने देश के समस्त लोगों को अपना परिवार माना है और उनकी सोच, सूझ-बूझ और नीतियां सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास और सबके प्रयास की अवधारणा पर चलती है। मोदी जी ने अपने संपूर्ण जीवन को देश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए खफाया है और उनके सर्वान्मुखी तरक्की के लिए सदैव चिंता की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *