Rahul Gandhi lashed out at Modi government in maharally of mahagathbandhan storm of change will start from Bihar – महागठबंधन की महारैली में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा

Rahul Gandhi lashed out at Modi government in maharally of mahagathbandhan storm of change will start from Bihar – महागठबंधन की महारैली में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा


ऐप पर पढ़ें

राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के युवाओं और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उद्योगों पर चुनिंदा लोगों का अधिकार है। राहुल ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। बदलाव का तूफान बिहार से ही शुरू होगा। राहुल गांध ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया लेकिन गरीबों पर उनका कोई ध्यान नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग आरएसएस और बीजेपी से नहीं डरते हैं। 

इससे पहले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य  ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास के दावे के नीचे गरीबी का अंधकार है। लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनी तभी वास्तविक विकास हुआ, जातीय गणना हुई, सामाजिक आर्थिक सर्वे हुआ , आरक्षण का विस्तार हुआ, पक्की नौकरी की मुहिम चली। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कहीं जाने से कोई फर्क़ नहीं पड़ने वाला। बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। बिहार और देश को बचाने के लिए जनता तैयार है। हमारी एकता बिहार को बदल देगी। वहीं अपने संबोधन के दौरान सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि यह अमृत काल है। सच यही है, अच्छे नहीं गलत लोगों के हाथ में अमृत चला गया है। आज की रैली से मोदी को बदलने का संदेश पूरे देश में फैला है।

इधर चला मैं, उधर चला; जाने कहां मैं किधर चला…. जन विश्वास रैली में नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव

वहीं अपने संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की 80 व बिहार की 40 यानी इन 120 सीटों पर भाजपा की 2024 में हार तय है। बिहार और यूपी से भाजपा बाहर जाने वाली है।  उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं तो दूसरी ओर इसे खत्म कर देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *