Bihar Top News 1 March 2024: पीएम मोदी कल बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। औरंगाबाद और बेगूसराय में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और फिर 6 मार्च को दोबारा बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। केके पाठक अब बिहार छोड़ने वाले हैं। उन्होने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने का आवेदन किया है। जिसे नीतीश सरकार ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वां जन्मदिन है। इस मौरे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। मुजफ्फरपुर में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस चौकी के पास वारदात को अंजाम दिया गया। बिहार का पहला स्क्रैप सेंटर बख्तियारपुर में खुल गया है। एक मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
73 साल के हुए नीतीश कुमार; जन्मदिन पर CM योगी ने दी बधाई, माता जानकी से की ये प्रार्थना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 73 वर्ष के हो गए हैं। नीतीश के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। फेसबुक पर पोस्ट कर बधाई संदेश दिया है। सीएम योदी ने लिखा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! माता जानकी से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।अब पूरी खबर पढ़िए
पीएम मोदी के पांच दिन में दो बिहार दौरे, तीन रैलियां; लोकसभा चुनाव से पहले 2 लाख करोड़ की सौगात देंगे
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों के भीतर दो बार बिहार आएंगे। आगामी दो मार्च को वे औरंगाबाद और बेगूसराय, जबकि 6 मार्च को बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम बिहार को दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी का लगभग 20 महीने बाद बिहार दौरा होगा। पिछली बार जब पीएम बिहार आए थे तो उस समय एनडीए की ही सरकार थी। बीच के दिनों में महागठबंधन सरकार के दौरान उनका बिहार का दौरा नहीं हुआ। अब जब उनका राज्य में रैली होने वाली है तो सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है। अब पूरी खबर पढ़िए
केके पाठक बिहार छोड़ दिल्ली चले, नीतीश सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आवेदन को मंजूरी दी
चर्चित आईएएस अफसर एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बिहार से विदाई होने वाली है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के लिए आवेदन दिया। नीतीश सरकार ने उनके आवेदन को स्वीकार करके एनओसी भी दे दी है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। राजभवन, शिक्षक संघ और राजनेताओं से हुए उनके विवादों के बाद इस कदम से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से टकराई जेडीयू सांसद की कार, हादसे में बाल-बाल बचे चंद्रेश्वर प्रसाद
जहानाबाद से जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। सासंद की कार को उनके साथ चल रहे पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी ने ही जोरदार टक्कर मार दी। इससे सांसद की फॉर्चूनर कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद को जोर से झटका लगा, जिससे कुछ देर के लिए वह घबरा गए। हालांकि उनके पीछे रही पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी में अगर स्कॉर्ट गाड़ी नहीं टकराती तो बड़ी घटना हो सकती थी। अब पूरी खबर पढ़िए
10 करोड़ में बिके विधायक; राबड़ी देवी का आरोप, विजय सिन्हा बोले- शुरुआत आरजेडी ने की
बिहार में महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलकर एनडीए में आने पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस से बीजेपी में गए विधायक 10-10 करोड़ रुपये में बिके हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए महागठबंधन पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की शुरुआत आरजेडी ने की थी। बीजेपी का यह काम नहीं है। अब पूरी खबर पढ़िए
लोस चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में जुटी बिहार बीजेपी; इन सांसदों का कटेगा टिकट, 17 पर्यवेक्षक देंगे फीडबैक
लोकसभा चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते हैं, बिहार भाजपा उन संभावित दावेदारों की सूची तैयार करने में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। पर्यवेक्षक मौजूदा सांसदों के अलावा उस क्षेत्र से और कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते हैं, इसकी सूची तैयार कर प्रदेश चुनाव समिति को सुपुर्द करेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
मुजफ्फरपुर में दवा व्यवसायी को गोलियों से भूना, पुलिस चौकी से 150 मीटर की दूरी पर मर्डर
मुजफ्फरपुर के मीनापुर के झपहां ओवरब्रिज के पास गुरुवार रात अपराधियों ने मीनापुर के दवा व्यवसायी सुनील कुमार उर्फ श्याम कुमार (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें सीने में चार गोलियां मारी गई हैं। मीनापुर के धर्मपुर में उनकी दवा दुकान व क्लीनिक है। पुलिस पूरे मामले को सुपारी किलिंग से जोड़ कर देख रही है। परिजनों ने बताया कि सुनील दवा दुकान बंद कर एक विवाह में गए थे।अब पूरी खबर पढ़िए
नशे में धुत टीचर ने समय से पहले स्कूल में छुट्टी दी, गुस्साए ग्रामीणों ने कर डाला ये हाल
बिहार में इन दिनों सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर काफी सख्ती है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की सख्ती के चलते शिक्षक स्कूल टाइम पर पहुंच रहे हैं। लेकिन सासाराम से जो मामला सामने आया है। उससे तो यही लगता है, इन मास्टर साहब पर केके पाठक की सख्ती का कोई असर ही नहीं है। दरअसल नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मध्य विद्यालय कोरहास के शिक्षक रविशंकर भारती ने शराब के नशे में स्कूल की छुट्टी कर दी। जिसके बाद नाराज ग्रामीण स्कूल पहुंचे। और फिर शिक्षक के हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
यूपी पेपर लीक के बिहार से जुड़े तार, STF ने सिपाही को किया गिरफ्तार, 24 लाख में 12 अभ्यर्थियों से डीलिंग
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने भागलपुर के नवगछिया जेल में कार्यरत सिपाही नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया। साथ ही उसे अपने साथ ले गई। गुरुवार शाम एसटीएफ नवगछिया उपकारा पहुंची और सिपाही को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान नवगछिया एसपी पूरण झा भी मौजूद थे।अब पूरी खबर पढ़िए
बख्तियारपुर में खुला बिहार का पहला स्क्रैप सेंटर; कबाड़ गाड़ियों से कमाएं मुनाफा, जानिए क्या हैं नियम कानून
बिहार के पहले स्क्रैप सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। पटना से 40 किलोमीटर दूर बख्तियारपुर के टेक बिगहा में खुले इस सेंटर में केंद्र सरकार के पर्यावरण संरक्षण गाइडलाइन के अनुरूप गाड़ियों को स्क्रैप करने का काम हो रहा है। फिलहाल यहां ज्यादत्तर गाड़ियां नीलामी के जरिए लायी जा रही है। श्री निलयम प्री-कॉटेड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शुरू किए गए स्क्रैप सेंटर के प्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि यहां गाड़ियों को स्क्रैप कराने के बाद केंद्र द्वारा वाहन मालिकों को दो प्रमाणपत्र दिए जाते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
