मोतिहारी जिले का डायट सेंटर उस वक्त जंग का मैदान बन गया। जब बीपीएससी के शिक्षकों और केके पाठक के अधिकारी आपस में भिड़ गए। और जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले। पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ।
लात-घूंसे, थप्पड़ सब चल गए; मोतिहारी में BPSC शिक्षकों से भिड़ गए केके पाठक के अधिकारी, जानें क्या है मामला
