Bihar Top News Today 23 February 2024 Nitish Kumar Tejashwi Yadav RJD JDU BJP KK Pathak Assembly Session

Bihar Top News Today 23 February 2024 Nitish Kumar Tejashwi Yadav RJD JDU BJP KK Pathak Assembly Session


Bihar Top News 23 February 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरा में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी साझा जनसभा को संबोधित करेंगे। जीतन मांझी ने तेजस्वी की पार्टी आरजेडी को भाई-भौजाई, बहन-बहनोई की पार्टी बताया है। वहीं तेजस्वी यादव के जनसभा में भीड़ बेकाबू  हो गई। और कुर्सियों तोड़ दी है। मंच से तेजस्वी ने सावधान बरतने की अपील की। नरेंद्र नारायण आज बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर नियुक्त होंगे। शराबबंदी वाले बिहार में 2 करोड़ का गांजा बरामद हुआ है। होर्डिंग घोटाले में पटना में एडवरटाजर ओपी तिवारी के ठिकानों पर छापा मारा। 23 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

औरंगाबाद में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 बच्चे हुए घायल, अस्पताल में भर्ती 

औरंगाबाद में डीएवी स्कूल,नवीनगर की बस केवला फाटक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 12 बच्चों को चोटें आई है। जिन्हें नवीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्र खतरे से बाहर हैं।

 

भाई-भौजाई, बहन-बहनोई की भी पार्टी हो सकती है RJD; तेजस्वी के ‘माई-बाप’ वाले बयान पर जीतन मांझी का तंज

इन दिनों तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। और 17 साल बनाम 17 महीने की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। हाल ही में मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने अपनी पार्टी आरजेडी को माई के साथ बाप भी बताया था। जिस पर अब हम के संस्थापक जीतन मांझी ने तंज कसा है। और कहा कि तेजस्वी की आरजेडी को भाई-भौजाई, बहन-बहनोई की भी पार्टी कह सकते है। जब उनकी बात को कई ठिकाना ही नहीं, तो तवज्जो क्या देना। अब पूरी खबर पढ़िए

तेजस्वी को सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाली कुर्सियां, मंच से लालू के लाल को करनी पड़ी ये अपील

पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जनविश्वास यात्रा गुरुवार को आरा के भोजपुर पहुंची। जगदीशपुर स्थित नयका टोला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने 17 साल बनाम 17 माह के कार्यकाल की तुलना की। इस दौरान तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। और मची भगदड़ में कुर्सियां तक तोड़ डाली। विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित हो गयी। सुरक्षा के मद्देनजर डी एरिया बनाया गया था, लेकिन वो ध्वस्त हो गया और भीड़ मंच तक पहुंच गयी। भीड़ को लेकर तेजस्वी यादव मंच से लोगों को सावधान करने की अपील करते रहे। अब पूरी खबर पढ़िए

केके पाठक कैसे ईमानदार जो CM का आदेश नहीं मानते, नीतीश सरकार पर राबड़ी देवी हमलावर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी भिड़ंत  जारी है।  नीतीश कुमार और उनके सहयोगी जहां पाठक को ईमानदार अधिकारी बता रहे हैं वहीं लालू यादव की पार्टी आरजेडी समेत पूरा विपक्ष कह रहा है कि एसीएस मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं मानते हैं।  गुरुवार को भी विधानमंडल के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत आरजेडी और लेफ्ट पार्टी  के नेताओं ने केके पाठक को हटाने की मांग की है।अब पूरी खबर पढ़िए


कौन हैं नरेंद्र नारायण यादव? बिहार विधानसभा के होंगे नए उपाध्यक्ष, कल दाखिल किया था नामांकन

पूर्व मंत्री व जदयू विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधानसभा के सचिव राजकुमार को नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुमित सिंह, विधानपार्षद संजय गांधी और विधानसभा के निदेशक राजीव कुमार मौजूद रहे।अब पूरी खबर पढ़िए

सीवान में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर दिखा शॉर्प शूटर, फोटो वायरल; बीजेपी ने बोला हमला

बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान गुरुवार को सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। टड़वा स्थित खेल मैदान में बने मंच पर तेजस्वी यादव और पूर्व स्पीकर अबध बिहारी चौधरी के साथ शॉर्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शॉर्प शूटर के के साथ मंच साझा करने को लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।अब पूरी खबर पढ़िए

शराबबंदी वाले बिहार में 2 करोड़ का गांजा बरामद स्मगलिंग का जुगाड़ देख दंग रह गई पुलिस

बिहार मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर शराबबंदी कानून लागू होने के बाद गांजा की तस्करी बढ़ गई है। गोपालगंज में पुलिस ने 2 करोड़ के गांजा के साथ दो तस्करों पर गिरफ्तार किया है। जिले की कुचायकोट थाने के यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर से लगभग तीन क्विंटल गांजा बरामद की है। अब पूरी खबर पढ़िए


होर्डिंग घोटाला: एडवरटाइजर ओपी तिवारी के ठिकानों पर ED का छापा, फ्लैट में कई घंटे चली तलाशी

ईडी की विशेष टीम ने पटना नगर निगम में हुए होर्डिंग घोटाला मामले में निगम के एडवरटाइजर ओम प्रकाश तिवारी के ठिकाने पर सघन छापेमारी की। इनके पटना के कदमकुआं इलाके में लोहानीपुर स्थित विन्ध्यवासिनी अपार्टमेंट में मौजूद उनके फ्लैट में कई घंटों तक तलाशी ली।लइस दौरान कुछ अहम कागजात समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि इसमें क्या बरामदगी हुई है। अब पूरी खबर पढ़िए

फिल्मी अंदाज में बंधन बैंककर्मियों से 12 लाख की लूट, एक बदमाश को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा, 4 लोग घायल

अररिया जिले के फारबिसगंज में गुरुवार की शाम  स्थानीय बियाडा के पास फोरलेन पर दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मियों से 12 लाख रुपए लूट लिए और हथियार लहरा कर फिल्मी अंदाज में भाग निकले । यह घटना तब घटी जब फुलकाहा बंधन बैंक के चार कर्मी मारुति सुजुकी कार से पैसे लेकर फारबिसगंज बंधन बैंक से फुलकाहा जा रहे थे।अब पूरी खबर पढ़िए

पार्टी के लिए घर से निकला युवक; 24 घंटे बाद मिली लाश, दोस्तों ने गला काटकर मार डाला 

 पटना के नौबतपुर में दोस्त ने ही अपने दोस्त की आपसी विवाद में गला काटकर निर्मम तरीके से मार डाला। घटना के बाद दोस्तों ने मिलकर शव को नेवा पुल के नजदीक फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को शव नेवा पुल के नजदीक से क्षत विक्षत स्थिति में बरामद किया है। पुलिस मौके पर एसएफएल टीम की मदद से हथियारों का सुराग पाने में जुटी है। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ के बभनपुरा निवासी नागेश कुमार (35) के रूप में हुई है।

पूरे बिहार में बरसे बादल; फिर बढ़ गई ठंड, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

पटना में गुरुवार की देर रात हल्की हुई। प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर के कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर बिहार के अधिकतर शहरों में कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है। जिस कारण सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है। लेकिन दिन में आसमान साफ रहने के कारण धूप निकलने के भी आसार है। अब पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *