सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी

सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी


सीवान जिले के जामो में एक युवक की शनिवार को घर से कुछ दूरी पर हत्या कर दी गई। चार अपराधी रास्ते में उससे मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक आरोपी ने उस पर गोली चला दी। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 Oct 2024 05:33 PM
share
Share

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान जिले का है। यहां जामो थाना इलाके के मराछी गांव शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मराछी गांव निवासी सुवेश सिंह के बेटे आशीष कुमार उर्फ अमित सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा आशीष उर्फ अमित करीब 4 बजे घर से खेत की ओर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बघौचा बाबा के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। आशीष अपराधियों का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गया। उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई। इस बीच एक आरोपी ने आशीष को गोली मार दी। सभी अपराधी तुरंत गोरेयाकोठी की तरफ फरार हो गए।

ये भी पढ़े:पड़ोसी ने गला काटकर महिला को मौत के घाट उतारा, प्रेम प्रसंग में बेरहमी से मर्डर

स्थानीय लोगों ने जामो पुलिस एवं डायल 112 को सूचना दी। वहीं जख्मी हालत में आशीष को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। टाउन थाने की पुलिस ने मृतक के पिता का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जामो बाजार थानाध्यक्ष एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक युवक को घायल अवस्था में पाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि आपसी विवाद में फायरिंग हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *