बिहार में हिन्दुओं को एकजुट करेंगे गिरिराज सिंह, 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा; बोले-बंटेंगे तो कटेंगे

बिहार में हिन्दुओं को एकजुट करेंगे गिरिराज सिंह, 18 अक्टूबर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा; बोले-बंटेंगे तो कटेंगे


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। जिसका मकसद हिंदुओं को संगठित करने का है। भागलपुर से शुरू होकर यात्रा पहले कटिहार, फिर पूर्णिया, अररिया और फिर किशनगंज में जाकर खत्म होगी। इस यात्रा में हिंदुवादी संगठन शामिल हो रहे हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 Oct 2024 09:45 AM
share
Share

बिहार में हिंदुओं को एकजुट करने के लिए केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। जिसका मकसद हिंदुओं को संगठित करने का है। यात्रा के पहले चरण की शुरुआत भागलपुर से होगी। संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू यात्रा का नारा है। इस यात्रा में सभी हिंदूवादी संगठन शामिल हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हुए अत्याचार और देश में भी ऐसी गतिविधियों की आशंकाओं के मद्देनजर ये यात्रा निकाली जा रही है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वो अब हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस दिन बांग्लादेश में घटना घटी, उसी दिन से मेरे मन में विचार आया, कि अब हिंदुओं को एकजुट करने का समय आ गया है। उन्होने कहा कि जिस पाकिस्तान में 22 फीसदी हिंदू आज आधे रह गए हैं। बेटी मंडप पर से उठ गई, हमारे मकान और दुकान ध्वस्त हो गए। हमारे पूर्वजों से भूल हुई, अगर बंटवारे के समय पूरा मुसलमान पाकिस्तान चला गया होता, तो आज हमारी ये दुदर्शा नहीं होती।

ये भी पढ़े:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व भाजपा नेता को मिली पाकिस्तानी नंबर से मारने की धमकी

गिरिराज ने कहा कि रामनवमी के जुलूस पर पथराव होता, चाहे बिहार हो या दिल्ली हो आखिर क्यों? हमने तो कभी ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका। हम इसीलिए संगठित हिंदू, सशक्त हिंदू. बंटोगे तो कटोगे यही संवाद करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में शंखनाद और पूजा हवन कर शुरू होगी। और फिर किशनगंज पहुंचेगी। देशभर के सैकड़ों जिलों में हिंदू जागरण यात्रा प्रारंभ हो रही है। बताया जा रहा है कि यात्रा में करीब 10 हजार से ज्याया लोग शामिल हो सकते हैं। भागलपुर से शुरू होकर यात्रा पहले कटिहार, फिर पूर्णिया, अररिया और फिर किशनगंज में जाकर खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *