यूपी-बिहार के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत, त्योहारों पर मिलेगी राहत, लखनऊ से छपरा के बीच छह स्टॉपेज

यूपी-बिहार के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत, त्योहारों पर मिलेगी राहत, लखनऊ से छपरा के बीच छह स्टॉपेज


दिवाली और छठ पर ट्रेन यात्रियों को राहत देने के लिए यूपी और बिहार के बीच स्पेशल वंदे भारत चलाई जाएगी। दोनों राज्यों के छह स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 02:45 PM
share
Share

दीपावली और छठ पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और नो रूम की समस्या से परेशान यूपी बिहार के लोगों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रहा है। यूपी और बिहार के बीच स्पेशल वंदे भारत चलाई जाएगी। दोनों राज्यों के छह स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा। दीपावली से पांच दिन पहले 25 अक्टूबर से छठ के बाद आठ नवंबर तक इसे चलाने की तैयारी हो चुकी है। आठ कोच की ट्रेन इस दौरान 13 फेरे लगाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार छपरा से लखनऊ के बीच वाराणसी होते हुए ट्रेन चलाई जाएगी। लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। छपरा से रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रेन लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर पर रुकते हुए छपरा पहुंचेगी। लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। इसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर सुल्तानपुर पहुंचेगी। 6 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।

इसके बाद 7 बजकर 33 मिनट पर गाजीपुर सिटी और 8 बजकर 33 मिनट पर बलिया पहुंचेगी। 8 बजकर 55 मिनट पर सुरेमनपुर और 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन छपरा से रात 11 बजे चल कर रात 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन आएगी। उन्होंने बताया दिवाली में यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *