rjd leader tejashwi yadav said every year 5 crore bihari exodus we will give job बिहार से हर साल 5 करोड़ लोग कर रहे पलायन, आंकड़ें गिना बोले तेजस्वी यादव

rjd leader tejashwi yadav said every year 5 crore bihari exodus we will give job बिहार से हर साल 5 करोड़ लोग कर रहे पलायन, आंकड़ें गिना बोले तेजस्वी यादव


एक अनुमान के अनुसार बिहार से लगभग 5 करोड़ लोग प्रतिवर्ष अस्थायी नौकरी-रोजगार के लिए पलायन करते है। 20 वर्षों की नीतीश-बीजेपी सरकार में पलायन के आँकड़े भयावह हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 07:57 AM
share
Share

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारियों के पलायन के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर कुछ आंकड़ें शेयर करते हुए दावा किया है कि राज्य से हर साल लगभग 5 करोड़ लोग पलायन करते हैं। राजद नेता ने एक्स पर लिखा, ‘केंद्र सरकार द्वारा संसद में दिए गए आँकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष बिहार से लगभग 3 करोड़ लोग पलायन करते है। ये वो आँकड़े है तो श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत है। एक अनुमान के अनुसार बिहार से लगभग 5 करोड़ लोग प्रतिवर्ष अस्थायी नौकरी-रोजगार के लिए पलायन करते है। 20 वर्षों की नीतीश-बीजेपी सरकार में पलायन के आँकड़े भयावह हैं। 20 वर्षों में NDA सरकार ने बिहार में उद्योग-धंधे लगाने की दिशा में सकारात्मक कार्य नहीं किए।’

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने आगे लिखा,’मुख्यमंत्री कहते है कि बिहार में समुद्र नहीं इसलिए हम उद्योग नहीं लगवा पाएंगे। लेकिन इच्छाशक्ति के बल पर हमारे 17 महीनों के कार्यकाल में राजद अधीन उद्योग विभाग ने निवेशकों से 50 हज़ार करोड़ के MoU साइन करवाए।

लगभग 10 वर्षों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है। बिहार ने NDA को 2014 में 31, 2019 में 39 और 2024 में 30 सांसद दिए उसके बावजूद बिहार को उसका वाज़िब हक़-अधिकार नहीं मिल रहा है। हमारी सरकार बनने पर बिहार के श्रमवीरों को बिहार में ही काम देंगे। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, औद्योगिक क्लस्टर एवं उद्योग-धंधे स्थापित करेंगे तथा सबको अपने गृह राज्य बिहार में ही काम मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *