बालू ट्रक से अवैध वसूली मामले में एसओ समेत 7 निलंबित, 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; सारण SP की बड़ी कार्रवाई

बालू ट्रक से अवैध वसूली मामले में एसओ समेत 7 निलंबित, 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर; सारण SP की बड़ी कार्रवाई


बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सारण एसपी ने डोरीगंज थाने के एसओ समेत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सारण पुलिस प्रशासन की ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, छपरा, संवाददाताSat, 5 Oct 2024 05:25 PM
share
Share

बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में सारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को डोरीगंज के थानेदार व चौकीदार समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। थाने से जुड़े 18 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इस कार्रवाई को सारण पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। कार्रवाई की जद में लगभग पूरा थाना आया है।

एसपी ने बताया कि बालू कारोबारी से मिलकर अवैध वसूली कर बालू लदे ट्रकों के परिचालन की शिकायत मिली थी। सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह से इसकी जांच कराई गई थी। जांच में सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने थानेदार से लेकर इन सभी पुलिस पदाधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान 11 लोगों को लाइन हाजिर किया गया है।

ये भी पढ़े:बालू अवैध खनन: पटना से एसजी इंफ्रा के निदेशक अजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाई जाएगी। वसूली के आरोप में जिन पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें थानाध्यक्ष राहुल रंजन, सब इंस्पेक्टर तेज नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सृजन मिश्रा, सब इंस्पेक्टर दीनदयाल राय, एएसआई प्रभंजन कुमार व चौकीदार सुमन मांझी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *